चेक करने का ये सबसे कारगर गैजेट
हर एक शहर, डिस्ट्रिक और कई जगह आपको होटेल देखने को मिल जाएंगे, जहां लोग स्टे करते हैं. लेकिन कई बार कुछ होटल के लोग या कर्मचारी अपनी गंदी हरकतों के चलते रूम मे हिडन कैमरा फिट कर देते हैं.
आज हम आपको खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिडन कैमरा को ट्रैक करते हैं. दरअसल, बाजार में कई Hidden Camera Detectors मौजूद हैं.
दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर Hidden Camera Detectors या फिर Spy Camera Detectors के नाम से कुछ गैजेट मौजूद हैं.
दरअसल, कई स्पाई कैमरा आपकी पर्सनल लाइफ को इंटरनेट पर वायरल तक कर सकते हैं. आज कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स को होटेल रूम में छिपे हुए कैमरा को खोजने में मदद करते हैं.
Amazon.in पर AJUK@ Spy Surveillance नाम का कैमरा फाइंडर मौजूद है. इसकी कीमत 1799 रुपये है. यह होटेल, वॉशरूम और चैजिंग रूम में छिपे कैमरे को खोजने में मदद करेगा.
Skypearll Anti Spy Detector, Amazon पर मौजूद है. 4,399 रुपये वाले इस गैजेट की मदद से हिडन कैमरा को खोजने को लेकर Bug Detector,GPS Detector के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
हिडन कैमरा पेंटिंग से लेकर बल्ब तक में मौजूद हो सकता है. कैमरा कमरे में रखे स्पीकर, अलार्म क्लॉक या दूसरे आइटम में भी हो सकते हैं.
टीवी के सेट-टॉप बॉक्स के अंदर भी कैमरा फिट किया जा सकता है. इसमें काफी स्पेस होता है. सेटअप बॉक्स या टीवी के अलावा कहीं और से लाइट आ रही है तो उसको जरूर चेक करें.
पेटिंग या डेकोरेशन के सामान पर भी छिपा हुआ कैमरा लगाया जा सकता है. इन्हें कमरे के स्पीकर, चार्जर, स्विच आदि पर लगाया जा सकता है.