बल्ब से घड़ी तक में होते हैं SPY कैमरा, ऐसे खोजें
लोगों पर चोरी-छिपे नजर रखने के लिए ढेरों कैमरे होते हैं. इन कैमरों को बल्ब से लेकर घड़ी तक में फिट किया जा सकता है.
हाल ही में एक व्यक्ति को फ्रांसिस्को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो शोरूम के चेजिंग रूम में घड़ी के अंदर हिडेन कैमरे से लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड करता था.
31 साल के इस व्यक्ति के खिलाफ करीब 6 महिलाओं ने मामला दर्ज कराया. उनका आरोप है कि वह आदमी उन्हें चेजिंग रूम में कपड़े बदलते हुए देखा करता था. पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई असमाजित तत्व होटेल के रूम से लेकर चेजिंग रूम तक में अलग-अलग तरह से कैमरों को छिपाकर लगाते हैं. जानते हैं हिडेन कैमरों को कैसे खोजें.
बल्ब में हिडेन कैमरा को खोजने के लिए कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा या फिर आप हिडेन कैमरा डिटेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
हिडेन कैमरे को चेक करने के लिए बल्ब या घड़ी में देखें कि कोई छेट/होल तो नहीं है. अक्सर कैमरों को छोटे होल के अंदर फिट किया जाता है.
कई स्मार्टफोन के कैमरा में नाइट विजन मोड होता है, जो इंफ्रारेड लाइट को डिटेक्ट करता है. कई छिपे कैमरे लाइट जनरेट करते हैं. इस दौरान ध्यान रखें कि वहां कम रोशनी या फिर अंधेरा होना चाहिए.
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट से कैमरा डिटेक्टर/स्पाई बग डिटेक्टर डिवाइस को खरीद सकते हैं. Amazon पर यह 2000 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है.
कुछ कैमरों के अंदर छोटी सी लाइट ब्लिंक/फ्लैश करती है, जिससे देखकर छिपे कैमरे को खोजा जा सकता है. इसके लिए रूम की लाइट ऑफ भी कर सकते हैं.
बाजार में कई बल्ब ऐसे होते हैं, जो छोटे-छोटे LED से मिलकर बना होता है. इसका फायदा उठा कर कई लोग बीच में छोटा कैमरा फिट कर देते हैं. इसका पता करने के लिए पहले उसे बंद करें और फिर ऑन करें. ध्यान दें कि बीच में कौन सा बल्ब लाइटिंग नहीं दे रहा है.