आपके फोन में तो नहीं छिपे हैं Hidden Apps, ऐसे खोज सकते हैं

24 Aug 2024

क्या आपको भी लगता है कि आपके फोन में Hidden Apps मौजूद हैं. ये ऐप्स चुपके से आपका डेटा चुराकर हैकर्स को भेजते हैं.

चुराते हैं यूजर्स का डेटा 

आप बहुत ही आसानी से ऐसे ऐप्स को खोज सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कई सारी डिटेल्स मिल जाती हैं.

आसानी से खोज सकते हैं आप 

सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Apps का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करना होगा. 

सेटिंग में मिलेगी Apps की लिस्ट

यहां आपको See All Apps का विकल्प मिलेगा. यहां क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फोन में मौजूद सभी ऐप्स आ जाएंगे. 

मिल जाएगी ऐप्स की लिस्ट 

अगर आपको कोई ऐसा ऐप दिखता है, जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो आप उसे यहां से डिलीट भी कर सकते हैं. 

डिलीट कर सकते हैं ऐप्स 

ऐप्स मेन्यू में ही आपको Special App Access फीचर मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको उन ऐप्स की जानकारी मिलेगी, जिन्हें स्पेशल एक्सेस दिया गया है. 

दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे 

इसे अलावा आप App Drawer का इस्तेमाल करके Hidden Apps को खोज सकते है. Android फोन्स में यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन मिलते हैं.

दूसरे तरीके भी कर सकते हैं यूज

ऐसे ही ऐप ड्रॉअर से आप सभी Hidden Apps को खोज सकते हैं. इसके अलावा आप File Manager की मदद से भी ऐप्स को खोज सकते हैं.

File Manager में मिलेंगे ऐप्स 

आपको File Manager में जाना होगा. यहां आपको Apps की लिस्ट मिलेगी. Hidden ऐप्स के अलावा आप बहुत सी डिटेल्स यहां से खोज सकते हैं. 

खोज सकते हैं ऐप्स