सिर्फ 24 रुपये में करें ITR File, Jio ऐप दे रहा खास सर्विस

11 Aug 2025

Photo: AI Generated

टैक्स फाइलिंग करना मुश्किल और महंगा लगता है तो अब Jio की तरफ से एक खास सर्विस दी गई है. इससे टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स फाइलिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग आसान होगी.

Jio ने दी नई सर्विस 

Photo: AI Generated

Jio Finance App ने टैक्स फाइलिंग और टैक्स मैनेजमेंट के फीचर से लैस एक मॉड्यूल लॉन्च किया है. इसकी मदद से आसानी टैक्स फाइल कर सकेंगे.

Jio Finance App पर सर्विस

Photo: AI Generated

Jio Finance App पर टैक्स फाइलिंग को आसान बना दिया है.इसके लिए 24 रुपये की शुरुआती चार्जेस लगेगा. 

24 रुपये से कीमत शुरू 

Photo: AI Generated

Jio Finance App पर ये नया फीचर ‘टैक्सबडी’ के साथ पार्टनरशिप के तहत डेवलप किया गया है, जो ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और सलाहकार सेवा के लिए जाना जाता है.

पार्टनरशिप के तहत डेवलप 

Photo: AI Generated

Jio Finance App के तहत मिलने वाली इस सर्विस के तहत दो मुख्य फीचर को शामिल किया है. इसमें टैक्स प्लानर और टैक्स फाइलिंग का नाम है.

टैक्सपेयर्स को मिलेंगे दो फीचर  

Photo: AI Generated

टैक्स फाइलिंग के तहत पुराने और नए टैक्स सिस्टम के बीच मौजूद कंफ्यूजन को दूर करना है. यह टैक्सपेयर्स को 80C और 80D के तहत टैक्स का हिसाब किताब करने और टैक्स सेविंग में मदद करता है. 

टैक्स फाइलिंग का फायदा 

Photo: AI Generated

टैक्स प्लानर की मदद से फ्यूचर की टैक्स पेमेंट का अनुमान लगाने और उन्हें कम करने में मदद करेगा. 

टैक्स प्लानर क्या है?

Photo: AI Generated

इस माड्यूल के तहत टैक्सपेयर्स टैक्स फाइलिंग के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला तो वह खुद रिटर्न भर सकते हैं. इसके तहत यूजर्स को 24 रुपये की पेमेंट करनी होगी.

मिलेंगे दो ऑप्शन

Photo: AI Generated

दूसरे ऑप्शन के तहत वह टैक्स एक्सपर्ट की मदद से लेकर टैक्स फाइल कर सकते हैं. इसका चार्ज 999 रुपये से शुरू होता है. 

ये है दूसरा ऑप्शन 

Photo: AI Generated

Jio Finance App की मदद से यूजर्स ITR फाइल कर सकते हैं और फिर रिटर्न का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही रिफंड आदि पर नजर रख सकते  हैं. 

ट्रैक कर सकते हैं रिटर्न

Photo: AI Generated