09 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आपको अपने फोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स को ऑन रखना चाहिए. ये सेटिंग इमरजेंसी में आपकी मदद करेगी.
हम बात कर रहे हैं Emergency Alert सेटिंग की. किसी भी आपात की स्थिति में सरकार Emergency Alert के जरिए नागरिकों को जरूरी जानकारी देती है.
पिछले साल हमने इस फीचर की टेस्टिंग भी देखी थी, जिसमें अलर्ट साउंड के साथ लोगों को एक टेस्ट मैसेज भेजा गया था. ये सर्विस आपात स्थिति में जानकारी देने के लिए तैयार की गई है.
ऐसे इमरजेंसी अलर्ट्स के लिए आपको अपने फोन में एक सेटिंग को ऑन करनी होगी. सबसे पहले बात करते हैं Android Phone यूजर्स की.
Android यूजर्स को सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको स्क्रॉल करते हुए Safety and Emergency के विकल्प पर जाना होगा.
यहां आपको कई सारे अलर्ट ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आपको ऑन कर देना चाहिए. आपको Wireless Emergency Alerts को ऑन रखना चाहिए.
वहीं iPhone में आपको इन सेटिंग्स को ऑन रखने के लिए सबसे पहले Setting में जाना होगा. इसके बाद आपको Notifications के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको स्क्रॉल करने पर Government Alerts का विकल्प मिलेगा. आपको इस टॉगल को ऑन कर देना चाहिए, जिससे फ्यूचर में कोई अलर्ट आपसे मिस ना हो.
ध्यान रखें कि एक्स्ट्रीम इमरजेंसी अलर्ट के लिए सेटिंग बाय डिफॉल्ट ऑन रहती है. हालांकि, आपको इन कस्टम सेटिंग्स को भी ऑन रखना चाहिए, जिससे कोई अपडेट मिस ना हो.