बहुत कम लोग जानते हैं YouTube का ये सीक्रेट फीचर, ऐसे करें ऑन
28th December 2022YouTube पर आप तमाम वीडियोज देखते होंगे, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कई खास फीचर्स भी मिलते हैं.
इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते हैं.
प्लेटफॉर्म पर किसी भी वीडियो को लैंडस्केप में देखने के लिए आपको फुल स्क्रीन पर जाना होता.
फिर आपको वीडियो जूम करके Fit to Screen करना होता है.
एक सेटिंग ऑन करके आपको इन सब से मुक्ति मिल सकती है.
इसके लिए आपको YouTube सेटिंग में जाना होगा.
फिर आपको जनरल के विक्लप पर जाना होगा और फिर Zoom Into Fill Screen को ऑन करना होगा.
इसके बाद आप जब किसी वीडियो को फुल स्क्रीन पर देखेंगे, तो ऑटोमेटिक Zoom हो जाएगा.