WhatsApp में आया शर्मिंदगी से बचाने वाला फीचर

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

22 Aug 2023

Aajtak.in

WhatsApp पर हाल ही में सेंड हो चुके मैसेज को एडिट करने का फीचर शामिल हुआ है. Meta ने अब अपने इस फीचर को अपग्रेड कर दिया है.

WhatsApp में आया नया फीचर 

वॉट्सऐप यूजर्स अब फोटो कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे. यूजर्स ने अगर फोटो कैप्शन में कोई गलती की है, तो उसे शर्मिंदगी उठाने की जरूरत नहीं होगी, वे उसे तुरंत एडिट कर सकेगा. 

फोटो कैप्शन कर सकेंगे एडिट 

वॉट्सऐप यूजर्स अपनी गलती को 15 मिनट के अंदर ठीक कर सकते हैं. उसके बाद यह फीचर काम नहीं करेगा. यह लिमिट फोटो कैप्शन को एडिट करने पर लागू होगी. 

एडिट करने की टाइम लिमिट 

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर का अपडेट Android, iOS और Desktop यूजर्स को मिलेगा. जल्द ही सभी तक इसका अपडेट पहुंच जाएगा. 

तीनों को सपोर्ट 

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज और फोटो कैप्शन लिखने के दौरान अक्सर गलतियां हो जाती हैं. इसके कारण कई लोगों को काफी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह एडिट कैप्शन का फीचर यूजर्स के लिए यूजफुल साबित हो सकता है. 

अक्सर गलत हो जाता है कैप्शन  

फोटो कैप्शन या मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को कुछ देर मैसेज पर होल्ड करके रखना होगा. इसके बाद यूजर्स को टॉप राइट पर तीन डॉट वाला ऑप्शन मिलेंगे.

कैसे एडिट करें कैप्शन 

टॉप राइट पर तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद यूजर्स को एडिट का बटन मिलेगा. इसके बाद मैसेज  एडिट करके सेव कर दें. इसके बाद अपडेट मैसेज नजर आने लगेगा. 

तीन डॉट में है एडिट बटन 

फोटो कैप्शन को एडिट करने की टाइम लिमिट 15 मिनट की है. यूजर्स मैसेज सेंड करने के 15 मिनट के अंदर ही उसे एडिट कर पाएंगे, उसके बाद उसे एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

टाइम लिमिट का रखें ध्यान 

फोटो अगर गलती से सेंड हो गई है तो वॉट्सऐप यूजर्स उसे दोनों तरफ से डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स डिलीट फॉर एव्रीवन का ऑप्शन चुन सकते हैं.

डिलीट कर सकते हैं फोटो