whatsApp 5

WhatsApp पर भेज दिया गलत मैसेज? कर सकेंगे एडिट, ये है तरीका

WhatsApp पर भेज दिया गलत मैसेज? कर सकेंगे एडिट, ये है तरीका

By: Aajtak.in

AT SVG latest 1

वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार काम करता है. यही वजह है कि ऐप पर आपको कुछ-कुछ वक्त पर नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं.

WhatsApp पर नए फीचर्स 

स्टेबल वर्जन पर किसी भी फीचर को लाइव करने से पहले डेवलपर्स इसे बीटा वर्जन पर टेस्ट करते हैं. ऐसा ही एक फीचर WhatsApp Message Edit का है.

मैसेज होंगे एडिट

इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को भेजने के कुछ देर तक उसे एडिट कर सकेंगे. यूजर्स के पास मैसेज एडिट के लिए 15 मिनट तक का वक्त होगा.

कितना होगा टाइम? 

WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो दिखाता है ये फीचर कैसे काम करता है. यूजर्स को इसे यूज करने के लिए किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना होगा.

कैसे करेगा काम? 

इसके बाद यूजर्स को Edit Message का बटन दिखेगा. आपको इस पर टैप करना होगा, जिसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.

मैसेज एडिट का मिलेगा ऑप्शन

जैसा कि पहले ही बताया गया है यूजर्स के पास ग्रुप या किसी इंडिविजुअल के मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट का वक्त होगा.

ग्रुप या पर्सनल मैसेज होंगे एडिट

कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए लाइव किया है. उम्मीद है कि ये फीचर्स आने वाले कुछ दिनों में स्टेबल वर्जन पर भी आ जाएगा.

बीटा यूजर्स के लिए है ये फीचर

इसके अलावा WhatsApp कई दूसरे नए फीचर्स पर काम कर रहा है. कंपनी Wear OS के लिए भी वॉट्सऐप लॉन्च कर सकती है. इसके बाद यूजर्स एंड्रॉयड स्मार्टवॉच पर वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे.

वॉच पर भी वॉट्सऐप

इस पर यूजर्स को चैट्स, मैसेजिंग और वॉयस मैसेज का ऑप्शन मिलेगा. हाल में ही कंपनी ने कंपेनियन मोड का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट कई फोन में यूज कर सकते हैं.

दो फोन में एक वॉट्सऐप