ये है प्रोसेस
WhatsApp पर सेंड मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया है, जबकि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह पहले से मौजूद हैं.
वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूजर्स सेंड और डिलिवर हो चुके मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं. अपडेट मैसेज दोनों तरफ नजर आएगा.
इससे पहले यूजर्स गलत सेंड मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट कर देते थे, लेकिन रिसीवर को पता रहता था कि आपने कुछ डिलीट किया है. हालांकि वह मैसेज नहीं पढ़ सकते थे.
वॉट्सऐप ने आखिरकार iOS यूजर्स के लिए सेंड मैसेज को एडिट करने वाला फीचर जारी दिया है. अब यह स्टेबल वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
एंड्रॉयड यूजर्स सेंड मैसेज को बड़ी ही आसानी से एडिट कर सकते हैं. इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप्स या एक्सटेंशन की जरूरत नहीं होगी.
वॉट्सऐप पर सेंड मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को उस मैसेज पर क्लिक करके रखना होगा, जिसे एडिट करना चाहते हैं.
कुछ देर मैसेज पर क्लिक करने के बाद ऊपर तीन डॉट आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद एडिट का ऑप्शन आएगा, उसे क्लिक करें और मैसेज को एडिट कर दें.
एडिट मैसेज करने के बाद रिसीवर को मैसेज पर एडिटेड लिखा मिलेगा.
iPhone यूजर्स अगर सेंड मैसेज को एडिट करना चाहते हैं तो पहले अपने ऐप को अपडेट कर लें. इसके बाद जिस मैसेज पर को एडिट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके रखें. मेन्यू पर क्लिक करें, उसके बाद एडिट का ऑप्शन आ जाएगा.
किसी भी सेंड मैसेज को एडिट सिर्फ 15 मिनट के टाइम ड्यूरेशन के दौरान किया जा सकता है.