Youtube से होगी बंपर कमाई, 1 हजार व्यूज पर मिलते हैं इतने रुपये, क्या है फॉर्मूला?

28 Feb 2024

आज के दौर में Youtube कमाई करने का एक बड़ा जरिया है. यहां आप अपनी वीडियो बनाकर लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 

Youtube कमाई का नया अड्डा

Youtube से नाम और शोहरत पाने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. आजकल के समय में ऐसे में बहुत से नाम हैं, जो Youtube से अच्छी कमाई के साथ-साथ एक सेलिब्रिटी जैसी जिंदगी जी रहे हैं. 

नाम और शोहरत भी मिली 

हर किसी Youtuber ने शुरुआत जीरो से की और आज वे कई लोगों के लिए आदर्श बन गए हैं. आज बताने जा रहे हैं कि कैसे Youtube से कमाई कर सकते हैं? 

Youtuber बने आदर्श 

Youtube अपने क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads का रेवेन्यू शेयर करता है. हालांकि अलग-अलग क्रिएटर्स की कमाई कम या ज्यादा हो सकती है. 

 कैसे होती है कमाई? 

Youtube से कमाई करने के लिए कंपनी की कुछ शर्तें कंप्लीट करनी होंगी. इसके लिए यूजर्स को Youtube Partner Program का हिस्सा होना चाहिए.

Youtube की क्या हैं शर्त? 

Youtube Partner Program को क्वालिफाई करने के लिए चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटों का वॉच ऑवर टाइम होना चाहिए.

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे बनें?

Youtube अकाउंट मॉनेटाइज करने के लिए 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए. अगर आप वीडियो एडवर्टाइजमेंट से कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए 1 हजार सब्सक्राइबर होने जरूरी हैं. शुरुआती इनकम अलग-अलग हो सकती है.

जान लीजिए ये शर्त

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1,000 व्यूज पर 1.61 डॉलर से लेकर 29.30 डॉलर तक की कमाई हो सकती है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं तो यह 133 रुपये से लेकर 2,400 रुपये तक हो सकती है. 

1,000 व्यूज पर कितनी कमाईृ?

Youtube पर कमाई के कई तरीके हैं. यहां आप Youtube Shorts से भी कमा सकते हैं. इसके अलावा मेंबरशिप और विज्ञापन आदि से भी कमाई कर सकते हैं. 

कमाई के कई तरीके

साल 2022 के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में कुछ यूट्यूबर्स की औसत कमाई लगभग 4600 डॉलर (लगभग 3,77,234 रुपये) मंथली तक है. 

कितनी होती है कमाई?