यूट्यूब का इस्तेमाल तमाम लोग करते हैं. लोग इसका इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते हैं, वहीं कुछ की इन्हीं वीडियो से कमाई होती है.
ये एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर वीडियो बनाकर आप भी पैसे कमा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.
सबसे पहले YouTube मोनेटाइजेशन की बात करते हैं. इसके लिए आपके पास 1000 सब्सक्राइबर्स, एक साल में 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर 90 दिनों में शॉर्ट्स पर 1 करोड़ व्यूज होने चाहिए.
अगर आपने ऊपर दी शर्तों को पूरा कर दिया, तो आपका चैनल Ad Revenue जनरेट कर पाएगा. यानी मोनेटाइज हो जाएगा. साथ ही आप YouTube Premium के जरिए कमाई कर सकेंगे.
इसके अलावा चैनल मेंबरशिप, शॉपिंग, सुपर चैट और सुपर स्टिकर, सुपर थैंक्स जैसी सर्विसेस के लिए आपके पास 500 सब्सक्राइबर्स कम से कम होने चाहिए.
इसके साथ ही 90 दिनों में आपने 3 कंटेंट पब्लिक अपलोड किए हों. पिछले एक साल में आपके वीडियोज पर 3000 घंटे का वॉच टाइम या 90 दिनों में शॉर्ट वीडियोज पर 30 लाख व्यूज होने चाहिए.
दूसरे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को अपने YouTube चैनल के माध्यम से बेचने के लिए आपके पास 20 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए.
इसके अलावा चैनल पर 4000 घंटों का पब्लिक वॉच टाइम पिछले 365 दिनों में होना चाहिए या फिर 90 दिनों में 1 करोड़ व्यूज शॉर्ट वीडियो पर होने चाहिए.
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप YouTube के जरिए कमा सकते हैं. हालांकि, कमाई आपके कंटेंट और उस पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है.