स्टेप वाइज समझें प्रोसेस
X (पूर्व नाम Twitter) पर कई लोग लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं. यह कमाई X के एक खास प्रोग्राम के तहत हो रही है, जिसकी शुरुआत खुद X के मालिक Elon Musk ने की है.
Elon Musk Ads रेवेन्यू प्रोग्राम की शुरुआत कर चुके हैं, जिससे एक आम यूजर्स भी लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक सिस्टम तैयार किया.
कंपनी पहले ही बता चुकी है कि रेवेन्यू शेयर की मदद से X के यूजर्स को कमाई करने का मौका मिलेगा. ये सुविधा भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुरू की जा चुकी है. इस प्रोग्राम का नाम X Advertising Revenue है.
Advertising Revenue के जरिए कमाई करने के लिए यूजर्स को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. पहली शर्त, आपके अकाउंट पर बीते तीन महीनों में 1.5 करोड़ इंप्रेशन होने चाहिए.
दूसरी शर्त है कि क्रिएटर्स के पास कम से कम 500 फॉलोअर्स होने चाहिए. इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स के पास Stripe अकाउंट होना चाहिए, जो एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है.
आखिरी और जरूरी शर्त 'ब्लू सब्सक्रिप्शन' है. पहले यह सर्विस मुफ्त थी, लेकिन अब ब्लू टिक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है. पेमेंट पाने के लिए यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
X के ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये मंथली है, जो वेब वर्जन पर लागू होती है. जबकि ऐप पर यह वैल्यू 900 रुपये मंथली है. इसमें एनुअल प्लान भी है, जहां वेब प्लेटफॉर्म की कीमत 6800 रुपये और ऐप बेस्ड सर्विस की कीमत 9400 रुपये है.
एक बार ब्लू सब्क्रिप्शन लेने के बाद प्रोफाइल पर ब्लू टिक नजर आने लगेगा. उसके बाद Monetization प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Phone App ओपेन करके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, फिर Monetization पर जा सकते हैं. वहीं वेब पर More पर क्लिक करके Monetization पर जा सकते हैं.
Monetization के अंदर जाते ही यूजर्स को अवेलेबल प्रोग्राम के नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे और उन पर एलिजिबिल या Not Yet Eligible लिखा मिलेगा. अगर आप एलिजिबल हैं तो कमाई के लिए अप्लाई कर सकते हैं.