09 Feb 2024
क्या आप YouTube Videos डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके लिए आपको सामान्य तौर पर YouTube Premium की जरूरत पड़ती है.
हालांकि, आप पैसे खर्च किए बिना भी आसानी से YouTube Videos को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी.
सबसे पहले आपको Black Hole ऐप को डाउनलोड करना होगा. यहां आप किसी वीडियो का सिर्फ लिंक पेस्ट करके उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
वैसे तो कंपनी इसका ऐड फ्री वर्जन भी ऑफर करती है, लेकिन आप थोड़े ऐड के साथ बड़ी ही आसानी से फ्री में किसी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
हालांकि, ये ऐप Apple iPhone पर तो अच्छी तरह से काम करता है, लेकिन एंड्रॉयड पर ये ऐप ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है.
दूसरा तरीका है ClipGrab.org के जरिए. इस पर वेबसाइट पर जाकर आप तमाम वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप Mac, Windows और Linux पर कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको ClipGrab.org वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको उस YouTube Video का लिंक पेस्ट करना होगा.
लिंक पेस्ट करने के बाद आपको Grab this clip पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वीडियो का फॉर्मेट चुनना होगा, जिसमें आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
बता दें कि Black Hole ऐप का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं. बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म्स के भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.