कंपनी ने जोड़ा नया फीचर
Instagram Reels काफी पॉपुलर हो चुके हैं. 15 से 30 सेकेंड के वीडियो में यूजर्स को फुल एंटरटेनमेंट मिल रहा है. ऐसे में कई बार कोई वीडियो हमें काफी ज्यादा पसंद आ जाता है.
यूजर्स उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन इसका ऑप्शन ही नहीं मिलता है. जल्द ही आपकी ये समस्या दूर हो जाएगा. क्योंकि इंस्टाग्राम ने प्लेटफॉर्म पर एक फीचर जोड़ दिया है.
कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने इस फीचर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर दी है.
ये फीचर सिर्फ पब्लिक रील्स के लिए उपलब्ध है, जिसे पब्लिशर चाहे तो ऑफ भी कर सकता है. यानी पब्लिशर के ऑफ करने के बाद आप उस रील को आधिकारिक रूप से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
इस फीचर की वजह से यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या फिर ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी रील को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को उसे प्ले करना होगा.
इसके बाद यूजर्स को शेयर बटन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको नीचे कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. ऐड टू स्टोर, शेयर, कॉपी लिंक के साथ ही आपको इसे डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलेगा.
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से किसी रील को डाउनलोड कर पाएंगे. ये फीचर भारतीय यूजर्स या फिर दूसरे रीजन में कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद कई ऐप्स ने शॉर्ट वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा. यहां तक की कई ऐप्स की शुरुआत ही टिकटॉक बैन होने से हुई थी.
हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा फायदा Instagram Reels को मिला. भारत में ये प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ और कुछ ही वक्त में इसने टिकटॉक की जगह ले ली.