तेजी से खत्म हो रहा है आपके फोन का डेटा? तुरंत ऑफ कर दें ये सेटिंग

06 May 2024

स्मार्टफोन हम सभी की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. साथ ही इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स भी बहुत से लोगों की रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं. 

स्मार्टफोन बन चुका है आदत 

Instagram Reels पर लोग घंटों वक्त बिताते हैं. इसमें ना सिर्फ फोन की बैटरी खर्च होती है बल्कि बहुत ज्यादा डेटा भी खर्च होता है.

Reels में खर्च होता है डेटा 

इंस्टाग्राम पर कुछ वक्त पहले ही HDR वीडियो प्लेबैक का फीचर आया है. इस फीचर की वजह से आपको बेहतर क्वालिटी में कंटेंट नजर आता है.

HDR का फीचर आया है 

इसकी वजह से आपके फोन की बैटरी तो खर्च होती ही है. साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के मुकाबले ज्यादा डेटा भी खर्च होता है. 

खर्च होता है ज्यादा डेटा 

आप इस सेटिंग को ऑफ करके आसानी से अपना डेटा बचा सकते हैं. खासकर iPhone पर HDR को डिसेबल करने का फीचर मिलता है. 

बचा सकते हैं डेटा 

इसके लिए आपको Your Account या Setting में जाना होगा. यहां आपको Media Quality का विकल्प मिलेगा.

ऑफ करनी होगी ये सेटिंग 

इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Disable HDR video playback का टॉगल ऑन करना होगा. डिसेबल करने के बाद आपको SDR क्वालिटी में कंटेंट मिलेगा. 

कर दें इसे डिसेबल 

एंड्रॉयड डिवाइसेस पर डेटा सेव करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद मोबाइल डेटा सेटिंग पर जाना होगा.

Android यूजर्स क्या करें? 

यहां आपको Data Saver का विकल्प मिलेगा. इसके टॉगल को ऑन करना होगा. ऐसा करते ही रील्स एडवांस में लोड नहीं होगी और आपका डेटा बचेगा.

डेटा सेवर मिलेगा