24 Oct 2024
Credit: Getty
होटल, OYO या फिर किसी रेस्टोरेंट के वॉशरूम आदि से कई बार प्राइवेट वीडियो लीक हो जाते हैं. आज हम इससे सेफ्टी के टिप्स बताने जा रहे हैं.
Credit: Getty
रेस्टोरेंट, होटल के रूम या फिर किसी भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि के चेंजिंग रूम में लाइट या बल्ब होते हैं. कई शरारती लोग स्पाई कैमरे वाला बल्ब इस्तेमाल करके चोरी छिपे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Credit: unsplash
यह बल्ब देखने में कॉमन बल्ब या फिर LED Bulb के जैसे होते हैं. इसके अंदर छिपाकर कैमरे को लगाया जाता है. ऐसे में इसे पकड़ना मुश्किल होता है.
Credit: unsplash
यहां आज आपको कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप स्पाई कैमरे को आसानी से डिटेक्ट कर सकते हैं.
Credit: Getty
इसके लिए आप सभी लाइट्स को ऑफ कर दें और उसके बाद कैमरे की मदद से उस बल्ब को देखें. बल्ब में अगर रेड डॉट नजर आता है, तो उसमें कैमरा है.
Credit: Getty
स्पाई कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए यूजर्स बग डिटेक्टर या स्पाई कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में इस तरह के कई प्रोडक्ट है.
Credit: unsplash
इसके लिए आप कमरे या वॉशरूम में अंधेरा कर सकते हैं. इसके बाद आप पूरे में ध्यान से देखें अगर कोई लाइट ब्लिंक कर रही है या फिर लाइट जल रही है तो वहां कैमरा है.
Credit: unsplash
स्पाई कैमरा को डिटेक्ट करने का दावा कई मोबाइल ऐप भी करते हैं. हालांकि हम उनके काम की पुष्टि नहीं करते हैं.
Credit: unsplash
स्पाई कैमरा सिर्फ बल्ब तक सीमित नहीं है, ये कई जगह हो सकते हैं. ये चार्जर, हेलमेट और स्विच बोर्ड में छिपे हो सकते हैं.
Credit: unsplash