चार्जर में छिपा है कैमरा..., लीक हो सकता है सीक्रेट वीडियो

16 March 2025

होटल के रूम, चेजिंग रूम या किसी अन्य जगह पर कई शरारती तत्व हिडन कैमरा लगा देते हैं. ऐसे में वे लोगों के सीक्रेट मूमेंट को रिकॉर्ड कर लेते हैं. 

हिडन कैमरे से करते हैं रिकॉर्डिंग

कई लोग तो इन सीक्रेट वीडियो या फोटो आदि को इंटरनेट या सोशल मीडिया आदि पर लीक कर देते हैं. आज आपको इससे बचाव का तरीका बताने जा रहे हैं. 

लीक हो जाते हैं वीडियो 

ऐसे किसी भी हिडन कैमरे से बचाव के लिए जरूरी है कि आप उसके बारे में अवेयर हों. आपको पता होना चाहिए कि हिडन कैमरा कहां-कहां छिपा हो सकता है.

जानते हैं कैसे करें बचाव? 

हिडन कैमरे को चार्जर के अंदर भी छिपाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप बाथरूम या किसी होटल रूम आदि में हैं, तो आपको चार्जर आदि को लेकर सतर्क रहना चाहिए.  

चार्जर में छिपा कैमरा 

मोबाइल चार्जर में छिपा हुआ कैमरा एक प्रकार का जासूसी कैमरा होता है. इसका लुक्स सामान्य फोन चार्जर जैसा लगता है.

नॉर्मल होता है लुक

टॉर्च की रोशनी डालकर छोटे कैमरा होल की जांच करें. अगर आपका कोई लेंस आदि नजर आता है, तो वह स्पाई कैमरा हो सकता है. 

चार्जर में छिपा कैमरा ऐसे खोजें?

चार्जर के अंदर कोई मोबाइल आदि नहीं लगा है और उसके बाद भी वह गर्म हो जाता है, तो उस पर शक करने की जरूरत हो सकती है.

हीट जनरेशन

होटल रूम या चेजिंग रूम में किसी भी स्पाई कैमरे को डिटेक्ट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) डिटेक्टर का यूज कर सकते हैं.

RF डिटेक्टर

कई मोबाइल ऐप्स भी दावा करते हैं कि वह स्पाई  कैमरे या कहें कि हिडन कैमरा को खोज सकते हैं. हालांकि हम इन दावों की पुष्टि नहीं करते हैं. 

मोबाइल ऐप्स का दावा