16 March 2025
होटल के रूम, चेजिंग रूम या किसी अन्य जगह पर कई शरारती तत्व हिडन कैमरा लगा देते हैं. ऐसे में वे लोगों के सीक्रेट मूमेंट को रिकॉर्ड कर लेते हैं.
कई लोग तो इन सीक्रेट वीडियो या फोटो आदि को इंटरनेट या सोशल मीडिया आदि पर लीक कर देते हैं. आज आपको इससे बचाव का तरीका बताने जा रहे हैं.
ऐसे किसी भी हिडन कैमरे से बचाव के लिए जरूरी है कि आप उसके बारे में अवेयर हों. आपको पता होना चाहिए कि हिडन कैमरा कहां-कहां छिपा हो सकता है.
हिडन कैमरे को चार्जर के अंदर भी छिपाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप बाथरूम या किसी होटल रूम आदि में हैं, तो आपको चार्जर आदि को लेकर सतर्क रहना चाहिए.
मोबाइल चार्जर में छिपा हुआ कैमरा एक प्रकार का जासूसी कैमरा होता है. इसका लुक्स सामान्य फोन चार्जर जैसा लगता है.
टॉर्च की रोशनी डालकर छोटे कैमरा होल की जांच करें. अगर आपका कोई लेंस आदि नजर आता है, तो वह स्पाई कैमरा हो सकता है.
चार्जर के अंदर कोई मोबाइल आदि नहीं लगा है और उसके बाद भी वह गर्म हो जाता है, तो उस पर शक करने की जरूरत हो सकती है.
होटल रूम या चेजिंग रूम में किसी भी स्पाई कैमरे को डिटेक्ट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) डिटेक्टर का यूज कर सकते हैं.
कई मोबाइल ऐप्स भी दावा करते हैं कि वह स्पाई कैमरे या कहें कि हिडन कैमरा को खोज सकते हैं. हालांकि हम इन दावों की पुष्टि नहीं करते हैं.