आग लगने से पहले अलार्म बजाएगा ये Gas डिटेक्टर
भारत में अधिकतर लोगों के घर में LPG Gas सिलेंडर मिल जाएगा, जो खाना बनाने के काम आता है. वहीं शहरों में कई लोगों के घर में गैस पाइपलाइन भी मिलेगी. LPG गैस का इस्तेमाल करने वाले उसके खतरों के बारे में भी जानते हैं.
LPG Gas सिलेंडर घर में रखा एक तरह का बॉम्ब भी हो सकता है, जो अपनी चपेट में पूरे के पूरे परिवार को ले सकता है. दरअसल, LPG Gas एक High Flammable है, जो तुरंत आग पकड़ती है.
LPG Gas लीकेज के बारे में बताने के लिए बाजार में एक खास डिवाइस मौजूद है. ये LGP और PNG गैस लीकेज को डिटेक्ट करता है और अलार्म बजाकर उसकी जानकारी देता है.
LPG Gas डिटेक्टर को घर और किचन के इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया. इसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.
Amazon पर लिस्टेड इस प्रोडक्ट के इंस्टॉलेशन के बारे में इंक्ट्रक्शन दिए गए हैं. पोस्टर में बताया है कि इसे जमीन से 12 इंच ऊपर और छत से 12 इंच नीचे लगाया जाए.
Amazon पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, एक बार इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद सावधानी बरतते हुए ट्रायल जरूर पूरा कर लें. इससे पता चलेगा कि यह सही से काम कर रहा है या नहीं.
LPG Leakage Alarm System नाम से मिलने वाला यह प्रोडक्ट Amazon पर 929 रुपये में लिस्टेड है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म और बाजार में यह कीमत अलग हो सकती है.
LPG Leakage Alarm डिटेक्टर के नाम से यह प्रोडक्ट Amazon से लेकर Flipkart तक पर से खरीदा जा सकता है. इसे स्थानीय बाजार से भी खोजा जा सकता है, जिसके थोड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी.
गैस लीकेज होने पर यह डिटेक्टर बज़र बजाने के साथ रेड कलर की लाइट को ऑन करके सिग्नल देता है. इससे घर में मौजूद सभी लोगों को अलर्ट होने का मौका मिलेगा और वह तुरंत जाकर गैस बंद कर सकते हैं.