किसी ने शेयर कर दी आपकी Fake अश्लील फोटो?

ये है इंटरनेट से डिलीट करवाने का तरीका

01 Sept 2023

Aajtak.in

कानपुर में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कूल की नाबालिग छात्राओं की एडिटेड अश्लील वीडियो और फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 

सोशल मीडिया पर एडिटेड फोटोज

इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने FIR दर्ज कराई है. हालांकि, ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं, जब कोई तमाम टूल्स की मदद से किसी की फर्जी अश्लील फोटो या वीडियो क्रिएट कर लेता है. 

फर्जी फोटोज होती हैं क्रिएट 

कई मामलों में देखा गया है कि इन फोटोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया जाता है. अगर आप इस तरह के किसी हादसे का शिकार होते हैं, तो बड़ी ही आसानी से बच सकते हैं. 

इंटरनेट पर होती हैं शेयर 

इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाकर मामले की पूरी जानकारी देनी होगी और वो फोटो आसानी से इंटरनेट से डिलीट कर दी जाएगी. 

डिलीट हो जाएंगी फोटोज 

सबसे पहले आपको https://www.stopncii.org/ पर जाना होगा. यहां आपको अपना केस क्रिएट करना होगा और सभी डिटेल्स को एंटर करना होगा. 

क्या करना होगा? 

इसके बाद आपको उस फोटो को अपलोड करना होगा और पूरे प्रॉसेस को फॉलो करना होगा. आप एक केस में 20 फोटोज तक को सलेक्ट कर सकते हैं. 

पूरा करना होगा प्रॉसेस

इन फोटोज को जांच के बाद इंटरनेट से डिलीट कर दिया जाएगा. ध्यान रहे कि इस तरह के मामले में सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों की ही मदद होगी. 

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप 18 साल से कम उम्र के हैं, तो उसके लिए प्रॉसेस अलग है. किसी भी केस को क्रिएट करते हुए आपको अपनी उम्र सलेक्ट करनी होती है.

18 साल से कम है उम्र तो क्या करें?

जैसे ही आप 18 साल से कम उम्र को सलेक्ट करेंगे, तो आपको कुछ दूसरे ऑप्शन मिल जाएंगे. आप इन ऑप्शन्स पर जाकर आगे की डिटेल्स को फॉलो कर सकते हैं.

दूसरे ऑप्शन को करें फॉलो