कैसे बनता है अपना Channel?
वॉट्सऐप ने अपना नया फीचर WhatsApp Channel लॉन्च कर दिया है. इस फीचर की मदद से आप कई लोगों को बिना उनके नंबर के वॉट्सऐप पर फॉलो कर सकते हैं.
यानी आप बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से वॉट्सऐप पर बिना उनके नंबर के जुड़ सकते हैं. इन सभी लोगों से जुड़ने के लिए आपको उनके वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करना होगा.
अगर आप चाहें, तो खुद का भी वॉट्सऐप चैनल क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा और Updates के टैब पर जाना होगा.
पहले जहां आपको Status का ऑप्शन दिखता था, वहीं पर अब आपको Update टैब मिलेगा. इस टैब में ही आपको चैनल्स और स्टेटस दोनों नजर आएंगे.
अपना चैनल क्रिएट करने के लिए आपको + के आइकॉन पर टैब करना होगा और New Channel को सलेक्ट करें. अब आपको Get Start पर क्लिक करना होगा और प्रॉसेस कंटीन्यू करना होगा.
यहां आप अपने चैनल का नाम, चैनल का डिस्क्रिप्शन और चैनल की फोटो चुन सकते हैं, जो आपके चैनल आइकॉन के रूप में दिखेगी.
आखिर में आपको Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपका काम हो जाएगा. आप चैनल आइकॉन पर क्लिक करके किसी चैनल को ओपन कर सकते हैं.
यहां से आप लिंक को कॉपी कर सकते हैं और दूसरे लोगों से शेयर भी कर सकते हैं. इस तरह से आप वॉट्सऐप पर अपना खुदा का चैनल बना पाएंगे.
ध्यान रहे कि ये फीचर अभी रोलआउट हो रहा है, तो ये सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. आने वाले समय में सभी वॉट्सऐप यूजर इसे इस्तेमाल कर पाएंगे.