Ghibli स्टाइल फोटो ही नहीं, वीडियो भी बना सकते हैं आप, बहुत आसान है तरीका

05 Apr 2025

Credit: AI Generated Image

सोशल मीडिया पर लोग Ghibli Photos क्रिएट कर रहे हैं और पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अब Ghibli Style वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है. 

फोटो और वीडियो बना सकते हैं

Credit: AI Generated Image

आप भी बहुत ही आसानी से ऐसे वीडियोज क्रिएट कर सकते हैं. Reddit पर एक यूजर ने इस तरह के वीडियो क्रिएट करने का प्रॉम्प्ट शेयर किया है. 

Reddit पर शेयर किया प्रॉम्प्ट 

Credit: AI Generated Image

Reddit यूजर u/TheKingKong ने बताया है कि कैसे आप एक फोटो से अपना Ghibli स्टाइल वीडियो तैयार कर सकते हैं. 

ChatGPT से होगा क्रिएट 

Credit: AI Generated Image

इसके लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ओपन करना होगा. ध्यान रहे कि इसमें इमेज जनरेशन और बिल्ट-इन पायथन फंक्शनैलिटी दोनों मेथड यूज होता है. 

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: AI Generated Image

अगर आप Ghibli Style Video बनाना चाहते हैं, तो आपके पास ChatGPT का पेड वर्जन होना चाहिए. तभी आप वीडियो जनरेट कर पाएंगे. 

चाहिए होगा पेड वर्जन 

Credit: AI Generated Image

आपको ये प्रॉम्प्ट यूज करना होगा. Create 10 Images in Ghibli Style. Frame by Frame animate a character pulling out a folded piece of notebook style.

यूज करें ये प्रॉम्प्ट 

Credit: AI Generated Image

साथ ही ये प्रॉम्प्ट भी यूज करना होगा. After all images are complete use python to stitch them together and save the result as a 5FPS MP4 Video. 

एक सथ करना होगा यूज 

Credit: AI Generated Image

इन दोनों प्रॉम्प्ट को एक साथ इस्तेमाल करने के बाद ही आप अपने लिए वीडियो क्रिएट कर पाएंगे. आप इस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड कर सकते हैं वीडियो

Credit: AI Generated Image

इसके अलावा आप Sora का इस्तेमाल भी हाई क्वालिटी वीडियोज को क्रिएट करने में कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं.

Sora को कर सकते हैं यूज 

Credit: AI Generated Image