इंटरनेट की दुनिया में पासवर्ड ही आपको हैकर्स से दूर रखता है. ये आपकी ऑनलाइन दुनिया की चाबी है, लेकिन इसका कमजोर होना आपको मुसीबत में डाल सकता है.
अपने तमाम लॉगइन के लिए यूजर्स को अलग-अलग पासवर्ड क्रिएट करने होते हैं. इन सभी को याद रखना एक बड़ी चुनौती है और यहीं पर ज्यादातर लोग गलती करते हैं.
लोग अपने सभी लॉगइन्स के लिए एक ही पासवर्ड रख लेते हैं. इतना ही नहीं कई यूजर्स का पासवर्ड उनकी डेट ऑफ बर्ड, फोन नंबर या नाम होता है. हैकर्स इसका आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं.
हैकर्स से अपने तमाम लॉगइन पासवर्ड को सेफ रखने के लिए आपको एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करना होता है. जिसे आप बड़ी ही आसानी से क्रिएट कर सकते हैं.
एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए आपको अल्फाबेट्स, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स को आपस में मिक्स करके क्रिएट करना चाहिए. साथ ही आप अपर केस और लोअर केस का भी फायदा उठा सकते हैं.
जरूरी नहीं आप एक पैटर्न को फॉलो करते हुए पासवर्ड का पहला लेटर ही कैपिटल रखें. आप किसी लेटर को कैपिटल रख सकते हैं, जिसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
इसके बाद स्पेशल कैरेक्टर के लिए @ ही नहीं आप दूसरे ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं. नंबर भी आप ऐसे चुन सकते हैं, जो आपके लिए स्पेशल तो हों, लेकिन कॉमन नहीं.
यानी अपनी डेट ऑफ बर्थ या किसी दूसरे की डेट ऑफ बर्ड के बजाय आप कोई ऐसा नंबर चुन सकते हैं, जिसका अंदाजा सोशल इंजीनियरिंग के बदौलत नहीं लगाया जा सकता है.
इस तरह से आप अपने लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं. वैसे आप चाहें, तो इसके लिए किसी थर्ट पार्टी पासवर्ड जनरेटर की मदद भी ले सकते हैं.
कई बार ऐप्स खुद भी आपको एक पासवर्ड ऑफर करते हैं. हालांकि, उन पासवर्ड्स को याद रख पाना मुश्किल होता है. इस तरह से आप आसानी से अपना पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं.