कीमत 500 रुपये से शुरू
भारत में Wireless charging फीचर के साथ आने वाले ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं. इनकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक होता है. लेकिन आज ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ते फोन में यह फीचर देगा.
Wireless charging फीचर को पुराने और सस्ते फोन में शामिल करने के लिए Wireless Charger Adapter का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Wireless Charger Adapter किसी भी फोन के बैक पैनल पर चिपक जाता है. यह वायरलेस चार्जिंग पैड से पावर लेकर मोबाइल को चार्ज करेगा.
चार्जिंग एडेप्टर को लगाने का बाद उसे मोबाइल से USB से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद चार्जिंग पैड से पावर लेकर वह मोबाइल की बैटरी चार्ज करेगा.
Wireless Charger Adapter को ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद हैं. इन्हें सिर्फ 500 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इनके ढेरों ऑप्शन हैं.
Wireless Charger Adapter को लगाने के बाद आपको एक वायरलेस चार्जिंग पैड की जरूरत होगी. इसे कहीं भी रखकर अपने हैंडसेट को चार्ज कर सकेंगे.
वायरलेस चार्जिंग के फायदों की बात करें तो इसमें बार-बार कनेक्टर को लगाने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ मोबाइल को पैड पर रखना होगा.
इस चार्जिंग पैड की मदद से मोबाइल को घर, ऑफिस या घर आदि पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Wireless charging फीचर मिलने के बाद यूजर्स को प्रीमियम फोन जैसा फील हो सकता है. इतना ही नहीं अगर चार्जिंग पैड भूल गए हैं तो एडेप्टर का USB हटाकर उसे नॉर्मल Type C USB से चार्जर कर सकते हैं.