सिर्फ 500 रुपये में घर बन जाएगा 'Smart Home', 

इशारों पर चलेंगे प्रोडक्ट

6 June 2023

Aajtak.in

आज हम आपको खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही कम कीमत में आता है. इसकी मदद से घर को स्मार्ट होम जैसे फीचर्स में कंवर्ट किया जा सकता है.

कंवर्ट करना है आसान 

इसके लिए कोई खास टेक्नोलॉजी नॉलेज का होना जरूरी नहीं है. कोई भी स्मार्टफोन यूजर्स इसको इस्तेमाल कर सकता है. ये प्रोडक्ट Smart Plus हैं. 

ये हैं स्पेशल प्रोडक्ट 

इन स्मार्ट प्लग की शुरुआती कीमत 500 रुपये है, जो 1200 रुपये तक जाती है.इसमें विप्रो के अलावा कई ब्रांड मौजूद हैं.   

क्या है कीमत 

Amazon और Flipkart के अलावा लोकल मार्केट से भी इन स्मार्ट प्लग को खरीदा जा सकता है. साधारण प्लग की तरह इन्हें भी इस्तेमाल किया जा सकता है और उन्हें मोबाइल से ऑन/ऑफ कर सकते हैं. 

कहां से खरीदें 

इन स्मार्ट प्लग के अंदर यूजर्स को वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में यह घर के वाईफाई से कनेक्ट हो जाएंगे, जिसके बाद इन्हें घर से निकलने के बाद भी कंट्रोल किया जा सकता है. 

वाईफाई का सपोर्ट मौजूद 

ये स्मार्ट प्लग Google वॉयस असिस्टेंट और Alexa को भी सपोर्ट करते हैं. इसका मतलब है कि प्रोडक्ट को वॉयस से भी कंट्रोल कर सकेंगे. 

Google और Alexa का सपोर्ट 

विप्रो जैसे ढेरों ब्रांड के मोबाइल ऐप मौजूद हैं, जो स्मार्ट प्लग मैनेज करने का फीचर देता है. ऐप की मदद से ऑफिस में बैठकर घर के AC को ऑन व ऑफ कर सकते हैं. 

मोबाइल ऐप पर मिलता है कंट्रोल

अमेजन लिस्टिंग में बताया है कि कई स्मार्ट प्लग शेड्यूल फीचर के साथ भी आते हैं. इससे प्रोडक्ट के ऑन और ऑफ करने का टाइम शेड्यूल कर सकते हैं.

टाइम भी कर सकते हैं शेड्यूल 

स्मार्ट प्लग को ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीदने पहले उसके बारे में दी गई डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. 

रखें ध्यान