TV से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं हेडफोन?

बहुत आसान है तरीका 

03 Sept 2023

Aajtak.in

कई बार ऐसा होता है, जब आपको टीवी देखना होता है, लेकिन घर का एक सदस्य उससे डिस्टर्ब हो रहा होता है. ऐसे में आप बिना साउंड के टीवी कैसे देख सकते हैं. 

बिना साउंड कैसे देखें टीवी? 

वैसे इसका एक तरीका है, जिसमें आप साउंड के साथ टीवी देख सकते हैं और दूसरा शख्स डिस्टर्ब भी नहीं होगा. 

कोई नहीं होगा डिस्टर्ब

स्मार्ट टीवी में कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें से एक ब्लूटूथ है. आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके टीवी को किसी हेडफोन या ईयरबड्स से कनेक्ट कर सकते हैं. 

हेडफोन कर सकते हैं कनेक्ट

किसी ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा. वहां आपको कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको ब्लूटूथ पर जाना होगा.

क्या है प्रॉसेस? 

यहां आपको ब्लूटूथ को ऑन करना होगा, जिसके बाद आसपास के एक्टिव ब्लूटूथ डिवाइस की लिस्ट सामने आ जाएगी. यहां से आप अपने हेडसेट को कनेक्ट कर सकते हैं. 

हेडफोन हो जाएगा कनेक्ट 

हालांकि, कुछ टीवी में ये फीचर नहीं होता है. यानी उनमें ब्लूटूथ तो होता है, लेकिन आप उसे हेडसेट या ईयरबड्स से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं. 

कई TV में नहीं होता है फीचर

इसका इस्तेमाल आप सिर्फ गेम कंट्रोलर या माउस कनेक्ट करने में कर सकते हैं. ऐसे में आपको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा.

दूसरा तरीका करना होगा यूज

इसके लिए आपको एक ब्लूटूथ ट्रांसमीटर चाहिए होगा. ये USB पोर्ट के साथ आता है, जिसे आपको टीवी से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको 3.5mm ऑक्स की मदद से ट्रांसमीटर और टीवी को कनेक्ट करना होगा.

क्या है तरीका? 

इसके बाद आपको सिर्फ हेडसेट को ऑन करना होगा और पेयरिंग मोड में डालना होगा. साथ ही टीवी को Mute करना भी ना भूलें. इस तरह से आपका हेडसेट टीवी से ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा.

हो जाएगा कनेक्ट