1 March 2024
Paytm FASTag को लेकर बहुत से लोगों में कंफ्यूजन है. कई लोग चिंतित हैं कि अगली जब वह Toll Plaza पर पहुंचेंगे, तब वे क्या करेंगे?
दरअसल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने Paytm FASTag को बंद कर सकते हैं. इसके अलावा उसकी सिक्योरिटी मनी को कैसे वापस पा सकते हैं.
दरअसल, Paytm के बताए गए प्रोसेस की मदद से अगर अपना Paytm FASTag बंद करते हैं, तो आपको आपकी सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाएगी.
Paytm FASTag को लेकर सिक्योरिटी मनी 250 रुपये तक हो सकती है. इसे आप Paytm FASTag बंद कराकर वापस ले सकते हैं.
Paytm FASTag को बंद कराने के लिए 18001204210 नंबर पर कॉल करें. इसके बाद IVR बोलना शुरू होगा, जिसके बाद यूजर्स को Paytm FASTag का ऑप्शन चुनना होगा.
Paytm FASTag बंद कराने के ऑप्शन को चुने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज आएगा. उस मैसेज पर क्लिक करके डिटेल्स को कंफर्म करना होगा और फिर Paytm FASTag बंद हो जाएगा.
Paytm FASTag अभी आगे काम करता रहेगा. जब तक आपके फास्टैग में बैलेंस है, तब काम करेगा. 15 मार्च के बाद इसमें रुपये शामिल नहीं कर पाएंगे.
न्यू FASTag खरीदना बहुत ही आसान है. पुराने वाले FASTag को बंद कराकर आप किसी भी बैंक से अपने लिए नया FASTag खरीद सकते हैं. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदे जा सकते हैं.
न्यू FASTag खरीदने के लिए जब हमने कोशिश की, तो हमने HDFC Bank की वेबसाइट पर विजिट किया. सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको 250 रुपये की पेमेंट करनी होगी.