फोन से नहीं आ रही हैं साफ फोटोज? ऐसे क्लीन करें कैमरा लेंस

05 Jan 2024 

क्या आपके फोन से भी क्लीयर फोटोज नहीं आती हैं? इसकी वजह फोन के लेंस पर जमा हुई गंदगी हो सकती है. आप इसे साफ कर लें, तो आपके फोन से साफ फोटोज आने लगेंगी. 

नहीं आती साफ फोटोज?

कैमरा लेंस को साफ करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इससे आपका काम आसानी से हो जाएगा और कैमरा लेंस खराब भी नहीं होंगे. 

लेंस करना होगा साफ 

सबसे पहले अपने फोन को ऑफ कर दें और उसे चार्ज से रिमूव कर लें. चूंकि, लेंस की सफाई के दौरान गलती से बटन प्रेस होती हैं या फिर स्क्रीन टच होती है. 

फोन को कर दें ऑफ 

ऐसे में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. लेंस को साफ करने के लिए आपको माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करना चाहिए. 

माइक्रोफाइबर क्लॉथ करें यूज

आपको साफ और सूखे माइक्रोफाइबर क्लॉथ से कैमरा लेंस को सर्कुलर साफ करना होगा. लेंस साफ करने के लिए टिशू या पेपर टावेल का इस्तेमाल ना करें. 

ना करें ये गलती 

इसके बाद आपको अच्छी क्वालिटी का क्लीनिंग सॉल्यूशन यूज करना चाहिए. मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो खासतौर पर लेंस क्लीनिंग के लिए आते हैं. 

क्लीनिंग सॉल्यूशन यूज करें 

इसके साथ ही आपको लेंस क्लीनिंग पेन यूज करना चाहिए. ये ब्रश जैसा होता है, जो लेंस के कोनों में फंसी गंदगी को निकालने में मदद करता है. 

लेंस क्लीनिंग पेन करें इस्तेमाल

घर में इस्तेमाल होने वाले क्लीनिंग सॉल्यूशन को यूज करने से बचना चाहिए. ये केमिकल आपके फोन के कैमरा लेंस को खराब कर सकते हैं. 

खराब कर सकते हैं कैमरा लेंस 

प्रोटेक्टिव फोन केस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके फोन का लेंस स्क्रैच कम होगा और लंबे वक्त तक आप साफ फोटोज क्लिक कर सकेंगे.

केस करें यूज