कहीं WhatsApp तो नहीं आपके मोबाइल की स्पीड का दुश्मन? फटाफट कर लें ये काम 

26 Nov 2024

Credit: Credit Name

स्मार्टफोन पर बहुत से लोग इसलिए ज्यादा रकम खर्च करते हैं, ताकि उन्हें दमदार फीचर्स के अलावा अच्छी स्पीड का भी एक्सपीरियंस मिले. 

खर्च करते हैं कई हजार रुपये 

Credit: Credit name

इसके बावजूद कई लोगों का मोबाइल स्लो हो जाता है. यूं तो मोबाइल की स्पीड कई पहलुओं पर निर्भर करता है, जिसमें से एक स्टोरेज फुल होना भी शामिल है. 

फिर भी मोबाइल हो जाता है स्लो

Credit: Credit name

यहां आज आपको WhatsApp की एक खास ट्रिक की बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके मोबाइल की कितनी स्टोरेज कवर की है और क्लीन कर सकते हैं. 

WhatsApp की खास ट्रिक

Credit: Credit name

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपेन करना होगा. इसके बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा. 

फॉलो करें ये प्रोसेस

Credit: Credit name

WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर यूजर्स Storage and Data का ऑप्शन दिया है. इसमें यूजर्स Manage Storage का ऑप्शन दिया है.

प्रोसेस में आगे बढ़ें

Credit: Credit name

इसमें यूजर्स WhatsApp में रिसीव हुए डेटा को देख सकते हैं. इसमें वे अपनी सभी फाइल्स को चेक कर सकते हैं और उन्हें रिमूव भी कर सकते हैं.

नजर आएगा डेटा 

Credit: Credit name

यहां यूजर्स आसानी से चैट वाइज भी स्टोरेज को चेक कर सकते हैं. उस डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं.

चैट वाइज भी देखें 

Credit: Credit name

कई बार WhatsApp की वजह से मोबाइल में ज्यादा फाइल स्टोर हो जाती हैं. इनमें से कई फाइल बेवजह की होती हैं. 

कई फोटो और वीडियो गैर जरूरी 

Credit: Credit name

ऐसे में इन्हें आप Manage Storage ऑप्शन के अंदर ही रहकर डिलीट भी कर सकते हैं. इससे आपके फोन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा. 

डिलीट कर सकते हैं डेटा

Credit: Credit name

ये फीचर्स सभी Android यूजर्स के फोन में मौजूद है. आप भी अपने फोन की मेमोरी इससे क्लीन कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स को फायदा

Credit: Credit name