लाखों की कार को चकाचक रखेंगे ये प्रोडक्ट

कीमत 599 रुपये से शुरू 

12 June 2023

Credit: Credit Name

भारतीय बाजार में ढेरों कार मौजूद हैं और उनकी कीमत लाखों में रुपये में होती है. सभी अपनी कार को साफ-सुथरा रखने के लिए काफी काम भी कराते हैं और उसे हर महीने बाहर से धुलाई भी कराते हैं.

लाखों की कार ऐसे रखें साफ 

आज हम आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से यूजर्स अपनी कार को कुछ मिनट में घर रहकर ही साफ कर सकेंगे. इसके लिए बाहर धुलाई में खर्च होने वाले पैसे भी बचेंगे. 

चंद मिनट में कर देगा सफाई  

भारतीय बाजार में सस्ते कीमत में आने वाले वैक्यू क्लीनर मौजूद हैं. कॉम्पैक्ट साइज में आने वाले इन वैक्यूम को कार में प्लग-इन किया जा सकता है.

खरीदें सस्ते वैक्यूम 

Amazon और Flipkart पर कार वैक्यूम क्लीनर के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. एमेजॉन पर Techno Savvy नाम का कार वैक्यूम क्लीनर मौजूद है और इसकी शुरुआती कीमत 599 रुपये है. 

क्या है कीमत 

दरअसल, कार वैक्यूम क्लीनर को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है. कम वजनी वाले इन वैक्यूम क्लीनर को एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस्तेमाल करना आसान 

कार वैक्यूम क्लीनर को घरेलू सफाई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घर में मौजूद टीवी, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप और ड्रोर आदि की सफाई भी कर सकते हैं.

घरेलू सफाई में भी उपयोगी 

कार वैक्यूम क्लीनर दो प्रकार से आते हैं, जिनमें से एक बैटरी ऑपरेटेड और दूसरे नॉन बैटरी ऑपरेटेड होते हैं. बैटरी वाले वैक्यूम की बैटरी कैपिसिटी और कितना बैकअप देगी, इसका ध्यान रखें. 

बैटरी बैकअप पर दें ध्यान 

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मिलने वाले कार वैक्यूम क्लीनर में USB Port का कनेक्शन मिल जाता है. ऐसे में इन प्रोडकट का कार में या घर में आसानी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

USB पोर्ट सपोर्ट भी मौजूद 

ऑनलाइन दुनिया में ढेरों कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर मौजूद है और इन्हें 1000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. 

कॉर्डलेस का भी ऑप्शन