सालों-साल नई जैसी चलेगी AC, बस करना है ये एक काम 

21 May 2024

Delhi-NCR समेत देश की कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग अपने घरों में AC लगवाते हैं, जो एक महंगा प्रोडक्ट है. 

कई शहरों में तेज गर्मी 

Credit: Getty

आज आपको AC मेंटेनेंस को लेकर खास बात बताने जा रहे हैं. दरअसल, कई बार मेंटेनेंस की कमी के चलते महंगे AC  जल्दी खराब हो जाते हैं.

AC मेंटेनेंस ऐसे करें 

Credit: Getty

विंडोज AC हो या फिर Split AC दोनों में फिल्टर होता है. इस फिल्टर को सप्ताह में एक बार रेगलुर क्लीन करते रहना चाहिए.

रेगुलर करें ये काम 

Credit: Getty

इससे ना सिर्फ आपको AC में बेहतर Air Flow मिलेगा, बल्कि यह कूलिंग कॉइल को भी साफ रखेगा. कूलिंग कॉइल गंदी होने पर लीक हो जाती है, जिसके बाद AC ठंडा नहीं करता है. 

इसके फायदे 

Credit: Getty

कूलिंग कॉइल में थोड़ी बहुत लीकेज तो ठीक हो जाती हैं, मल्पीटप लीकेज होने पर कूलिंग कॉलिंग कॉइल बदलनी पड़ती है. ये दोनों ही काम काफी महंगे है. 

कूलिंग कॉइल लीकेज

Credit: Getty

इसलिए जरूरी है कि रेगुलर अपने AC Filter को क्लीन करते रहें. इसे साफ करने के लिए आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फिल्टर सूखने के बाद उसे दोबारा AC में लगा दीजिए. 

पानी से करें साफ 

Credit: Getty

शुरुआत में AC फिल्टर को निकालने के लिए एक बार AC एक्सपर्ट या फिर AC के यूजर मैनुअल का सहारा ले लें. बिना जानकारी के फिल्टर निकालना कई बार महंगा पड़ सकता है.

इसका रखें ध्यान

Credit: Getty

AC के फिल्टर को क्लीन करना जरूरी है, ये कंपनियां भी समझती हैं. कई AC मैन्युफैक्चरर कंपनियां फिल्टर क्लीन का अलर्ट भी देती हैं, जो FE (Filter Clean) आदि के रूप में नजर आता है.  

AC में फिल्टर क्लीन अलर्ट 

Credit: Getty

सीजन शुरू होने के बाद जब भी AC को ऑन करें, तो उससे पहले एक बार उसकी सर्विसिंग जरूर करा लेनी चाहिए. दरअसल, लंबे समय तक बंद रहने की वजह से उसमें धूल आदि जमा हो जाती है. 

AC की सर्विसिंग भी जरूरी