जाली वाला या बिना जाली वाला, कौन सा रेफ्रिजरेटर रहेगा बेस्ट? 

10 July 2025

Credit: AI Image

बाजार में रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) के बहुत से ब्रांड और ऑप्शन मौजूद हैं. आमतौर पर इतने सारे ऑप्शन की वजह से कई लोगों के बीच कंफ्यूजन हो जाती है.

बाजार में फ्रिज के ढेरों ऑप्शन

Credit: AI Image

बाजार में ढेरों टाइप के फ्रिज अवेलेबल हैं, लेकिन दो टाइप के मॉडल यानी डायरेक्ट-कूल और फ्रॉस्ट-फ्री के बीच में अक्सर लोगों को कंफ्यूजन रहती है.

मुख्य दो टाइप के फ्रिज  

Credit: AI Image

डायरेक्ट-कूल और फ्रॉस्ट-फ्री को आमतौर पर  जाली(Direct Cool) और बिना जाली वाले (Frost-Free) मॉडल के रूप में भी जानते हैं.

जाली और बिना जाली वाले

Credit: AI Image

जाली वाले (Direct Cool) फ्रिज में नेचुरल एयर सर्कुलेशन का यूज किया जाता है, जिसमें फैन नहीं होता है. वहीं बिना जाली वाले (Frost-Free)  में फैन से कूलिंग होती है.

कूलिंग मेथेड

Credit: AI Image

जाली वाले (Direct Cool) फ्रिज के फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जमती है और उसको मैनुअली हटाना पड़ता है. वहीं बिना जाली वाले (Frost-Free)  में फ्रीचर के अंदर बर्फ नहीं जमती है. 

आईस फॉर्मेशन 

Credit: AI Image

जाली वाले (Direct Cool) के अंदर कम बिजली की खपत होती है. वहीं बिना जाली वाले फ्रिज में ज्यादा बिजली की खपत होती है.

कौन करता है पावर सेविंग? 

Credit: AI Image

जाली वाले (Direct Cool) आमतौर पर सस्ते होते हैं. बिना जाली वाले (Frost-Free) फ्रिज की कीमत ज्यादा होती है. 

कौन से फ्रिज होते हैं सस्ते?

Credit: AI Image

Direct Cool वाले फ्रिज के फ्रीजर में बर्फ जम जाती है, जिसे मैनुअल हटाना पड़ता है. वहीं Frost-Free के फ्रीजर में कूलिंग मिलती है लेकिन बर्फ जमती नहीं है.

मेंटेनेंस किसका ज्यादा 

Credit: AI Image

जाली वाला फ्रिज, बिना जाली वाले फ्रिज की तुलना में ज्यादा शांत है. बिना जाली वाले फ्रिज के अंदर फैन होता है, जिसके चलने पर कई बार तेज आवाज भी आती है. 

कौन करता है ज्यादा शोर? 

Credit: AI Image

सब्जी और फलों के लिए फायदेमंद बिना जाली वाला फ्रिज होता है, ये ज्यादा दिनों तक उनको फ्रेश रखता है. जाली वाला कम समय के लिए ऐसा कर पाता है. 

सब्जी-फलों के लिए फायदेमंद

Credit: AI Image