Jio की खास सेवा, ऐसे चुनें अपना फेवरेट मोबाइल नंबर, ये है प्रोसेस 

28 Aug 2024

Credit : Getty

मोबाइल आज की जरूरत बन गया है और बहुत से लोग अपनी पसंद का फोन नंबर  चाहते हैं. इसके लिए वह काफी मशक्कत भी करते हैं.

चाहिए पसंदीदा नंबर 

Credit: Getty

आज हम आपको Jio की एक खास सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं. 

Jio दे रहा ऑफर 

Credit: Getty

Jio की इस सर्विस की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग, इससे अनजान हैं. आज इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं.

कई लोग अभी भी अनजान

Credit: Getty

Jio वेबसाइट और Myjio App की मदद से यूजर्स अपनी  पसंद का नंबर चुन सकते हैं. इसके लिए कुछ चार्ज भी देना होगा, जिसकी ऑनलाइन पेमेंट होगी. 

पोर्टल और वेबसाइट पर ऑप्शन

Credit: Getty

Jio यूजर्स अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं. इसके लिए वह लास्ट के 4-6 नंबर का चुनाव अपनी पसंद के मुताबिक कर सकते हैं. 

ले सकते हैं अपनी पसंद का नंबर 

Credit:  Reuters 

इसके लिए जियो पोर्टल पर जाना होगा, या फिर इस लिंक (https://www.jio.com/selfcare/choice-number) का यूज करें . 

क्या है प्रोसेस?

Credit:  Reuters

इसके बाद यूजर्स को पोस्टपेड प्लस नंबर को एंटर करना होगा. उसके बाद ओटीपी देना होगा.

देना होगा पोस्टपेड नंबर

Credit:  Reuters

यहां यूजर्स अपने पसंद के नंबर को बता सकते हैं. इसके बाद सिस्टम कुछ सजेशन देगा, जिनमें से एक चुन सकते हैं.

मिलेंगे कई ऑप्शन 

Credit:  Reuters

MyJioApp के अंदर यूजर्स को मेन्यू पर जाएं. इसके बाद Chosen number पर क्लिक करें. इसके बुक नंबर पर क्लिक करें और प्रोसेस में आगे बढ़ें. 

MyJioApp पर ऐसे चुनें 

Credit:  Reuters 

अपनी पसंद का मोबाइल नंबर लेने के लिए यूजर्स को 499 रुपये की पेमेंट करनी होगी. ये सर्विस पोस्टपेड यूजर्स के लिए है.

कितना लगेगा चार्ज ? 

Credit:  Reuters