घर को सिनेमा हॉल बना देंगे ये Smart TVs! बस इतनी है कीमत 

14 Aug 2025

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी पर आप अपनी पसंद का कंटेंट बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं. आज आपको 55 Inch के साइज वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं.  

55 Inch के सस्ते टीवी 

Photo: AI Generated

ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक, स्मार्ट टीवी के ढेरों ऑप्शन हैं. बाजार में प्रीमियम स्मार्ट टीवी से लेकर कई सस्ते टीवी के भी ऑप्शन हैं.

बजट में फिट बैठेंगे ये टीवी 

Photo: AI Generated

Flipkart पर Acer I PRO सीरीज का 55 Inch का स्मार्ट टीवी मौजूद है. Google TV OS पर चलने वाला ये टीवी Ultra HD (4K) पर काम करता है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 29,999 रुपये है.

Acer का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

Blaupunkt भी स्मार्ट टीवी बाजार में मौजूद हैं. इस ब्रांड का 55 Inch के साइज वाला Smart TV 31,999 रुपये में लिस्टेड है. यह एक QLED Ultra HD (4K) स्मार्ट टीवी है. यह Google TV पर काम करती है. 

Blaupunkt का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

XIAOMI की Mi FX सीरीज में 55 Inch के साइज वाला स्मार्ट टीवी मौजूद है. इसमें 55 Inch का Ultra HD (4K) LED पैनल का का यूज किया है. इसमें Alexa built-in दिया गया है. 

XIAOMI का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

Thomson का भी 55 inch के स्क्रीन साइज वाला QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV है. Flipkart पर ये 29,999 रुपये है. इसमें 40W साउंड आउटपुट मिलता है.

Thomson का स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

आज कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से एक बेस्ट स्मार्ट टीवी का चुनाव कर सकते हैं. टीवी खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. 

ऐसे चुनें बेस्ट स्मार्ट टीवी

Photo: AI Generated

न्यू स्मार्ट टीवी खरीदने के दौरान ध्यान रखें कि वह 4K (4 हजार Resolution) का पैनल होना चाहिए. इस दौरान आपको OLED पैनल के साथ आने वाला टीवी को कंसिडर करना चाहिए.

4K स्मार्ट टीवी को खरीदें 

Photo: AI Generated

न्यू स्मार्ट टीवी लेने से पहले एक बार उसका ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) देखें. यूं तो बाजार में ढेरों OS के ऑप्शन हैं. इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर Google TV है. 

OS को ना करें नजर अंदाज 

Photo: AI Generated

Google TV पर लगभग सभी OTT ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है. हालांकि अगर आप कोई दूसरा OS चुनते हैं तो उसको सपोर्ट करने वाले ऐप्स की लिस्ट देख लें. 

OTT सपोर्ट का रखें ध्यान 

Photo: AI Generated

स्मार्ट टीवी या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक आइटम खरीदने से पहले हमेशा उसकी ऑफ्टर सेल्स सर्विसिंग पर ध्यान देना चाहिए. 

आफ्टर सेल्स सर्विसिंग 

Photo: AI Generated

न्यू स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले हमेशा लेटेस्ट लॉन्चिंग या फिर बीते 1 साल के अंदर लॉन्च किए स्मार्ट टीवी खरीदने चाहिए. 

लेटेस्ट लॉन्च स्मार्ट टीवी खरीदें 

Photo: AI Generated