कौन सा रहेगा बेस्ट?
डोमेस्टिक AC, 1 Ton, 1.5 Ton या 2 Ton कैपिसिटी के साथ आते हैं. अक्सर लोग New AC खरीदने से पहले कंफ्यूज रहते हैं कि किस Ton साइज का AC उनके लिए परफेक्ट रहेगा.
दरअसल, जितने अधिक Ton का AC होगा, वह उतनी ज्यादा बेहतर कूलिंग देगा और ज्यादा बिजली की खपत करेगा. इसलिए परफेक्ट साइज का पता होना चाहिए, ताकि बेहतर कूलिंग के साथ पावर सेविंग भी हो.
रूम का साइज अगर 100 स्कॉयर फीट तक है, तो उसमें 0.8 Ton का AC इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं, 150 स्कॉयर फीट एरिया के लिए 1Ton का AC परफेक्ट रहेगा.
अगर रूम का साइज 250 स्कॉयर फीट है, तो उसके लिए 1.5 Ton के AC की जरूरत होगी. 400 स्कॉयर फीट वाले रूम के लिए 2Ton के AC की जरूरत होगी.
अगर रूम की छत पर सीधे सूरज की रोशनी पड़ती है तो ज्यादा टन वाले AC की जरूरत पड़ेगी.
परफेक्ट साइज का पता लगाने में समस्या आ रही है तो Google पर AC Tonnage calculator सर्च करके, अपने लिए परफेक्ट साइज का AC Ton पता कर सकते हैं.
AC में Ton का मतलब Tonnage कूलिंग से होता है.इसे ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) में मांपा जाता है. AC में BTU की रेंज 5000 से 24 हजार तक जाती है. एक कमरे के प्रति स्कॉयर फीट के लिए 20BTU का इस्तेमाल होता है.
AC चलाने के बाद रूम में मौजूद सीलिंग फैन की स्पीड को मीडियम पर कर दें. ऐसे में AC की ठंडी हवा पूरे कमरे में तेजी से फैलेगी. दोपहर के समय खिड़की आदि पर पर्दे लगाने चाहिए.
5 स्टार AC चलाने पर बिजली के बिल की सेविंग होती है. हालांकि 3 स्टार की तुलना में 5 स्टार AC के दाम ज्यादा होते हैं.