6 April 2025
Credit: AI Image
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, कई लोगों ने अपने घर, ऑफिस और अन्य लोकेशन पर AC की शुरुआत कर दी है. और कुछ लोग पहली बार AC खरीदने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
आज आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके घर या फ्लैट के लिए कितने Ton AC परफेक्ट है.
Credit: AI Image
AC मैन्युफैक्चरर अलग-अलग कैपिसिटी के एयर कंडिशनर तैयार करते हैं. अगर आप सही साइज का AC नहीं खरीदेंगे तो आपको कूलिंग में परेशानी हो सकती है.
Credit: AI Image
AC Ton का मतलब कैपिसिटी से है. Ton दिखाता है कि एक AC एक घंटे में कितने बड़े कमरे को ठंडा कर सकता है.
Credit: AI Image
अपने घर या रूम आदि के लिए सही AC Ton चुनाव करने के लिए जरूरी है कि अपने कमरे या रूम का साइज मांप लें.
Credit: AI Image
1-ton AC उन घर, रूम या फ्लैट्स के लिए बेस्ट हैं, जिनका साइज 120-150 स्क्वेयर फीट है.
Credit: AI Image
जिन लोगों के घर या कमरों साइज 150-200 स्क्वेयर फीट है, वे लोग 1.5 Ton AC खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image
जिन लोगों का घर या कमरों का साइज 200-250 स्क्वेयर फीट है और उस घर को धूप का सामना करना पड़ता है, तो वे 2Ton AC को खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image
ये काफी बड़े साइज का AC होता है. अगर आपके रूम का साइज 400-600 स्क्वेयर फीट है, तो आपको 2.5 Ton का AC खरीदना चाहिए.
Credit: AI Image