नजर आने लगते हैं ये 5 साइन
हैकर्स कई तरह से लोगों के फोन में सेंधमारी करते हैं. कई बार फिशिंग लिंक के जरिए तो कई बार किसी वेबसाइट के जरिए हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
ऐसे ही कुछ साइन पर हम बात कर रहे हैं, जो आम तौर पर हैकिंग का शिकार हुए एक फोन में नजर आते हैं. किसी हैकिंग साफ्टवेयर की मौजूदगी से फोन की परफॉर्मेंस पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इसमें से एक किसी हैकिंग सॉफ्टवेयर या मैलवेयर का होना है.
इसके लिए आप Settings > Battery > Battery usage में जाकर देख सकते हैं कि कौन सा ऐप आपकी बैटरी यूज कर रहा है. किसी अनजान ऐप के मिलने का मतलब है कि आप हैकिंग के शिकार हो गए हैं.
इसके अलावा आपको समय-समय पर अपने फोन की जांच करते रहना चाहिए. अगर इस दौरान आपको कोई अनजान ऐप मिलता है, तो वो मैलवेयर हो सकता है.
ऐप्स की जानकारी के लिए आप Settings > Apps > All apps में जाकर इसे चेक कर सकते हैं. यहां अगर आपको कोई अनजान ऐप दिखता है, तो तुरंत ही उसे डिलीट कर दें.
अगर आपका फोन अचानक से ज्यादा डेटा यूज करने लगे, तो संभव है कि ऐसा किसी मैलवेयर की वजह से हो रहा है. इस स्थिति में आपको अपने डेटा खर्च की जांच जरूर करनी चाहिए.
इसके अलावा अनजान पॉप-अप और Ads का आना भी फोन में किसी मैलवेयर की मौजूदगी का संकेत होता है. आपको देखना चाहिए कौन-कौन से ऐप नोटिफिकेशन एक्सेस को यूज कर रहे हैं.
अगर फोन लगातार क्रैश हो रहा है, तो ये भी हैकिंग या मैलवेयर का संकेत है. इस स्थिति में फोन को Play Protect के जरिए स्कैन करना चाहिए या फिर किसी एंटी वायरस स्कैनर का इस्तेमाल करना चाहिए.