कहीं नकली तो नहीं है आपका iPhone, ऐसे कर सकते हैं पता 

30 Nov 2024

मार्केट में कोई प्रोडक्ट पॉपुलर होता है, तो उसकी तमाम कॉपी भी बनना शुरू हो जाती है. ऐसा ही कुछ iPhone के साथ होता है. 

मार्केट में फेक आईफोन भी हैं 

मार्केट में इसकी कुछ ऐसी कॉपी मिलेंगी, जो हूबहू असली जैसी होंगी. हालांकि, आप कुछ बातों का ध्यान रखकर नकली iPhone को पहचान सकते हैं. 

असली जैसे दिखते हैं 

सबसे पहले आपको पैकेजिंग और एक्सेसरीज को चेक करना चाहिए. बॉक्स की क्वालिटी को अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो अंतर को समझ जाएंगे.

आसानी से कर सकते हैं पता 

ऐपल हमेशा क्वालिटी का ध्यान रखता है. इनके प्रोडक्ट्स पर हाई-रेज्योलूशन वाली फोटोज और प्रीसाइज टेक्स्ट होता है. नकली बॉक्स में आपको अंतर नजर आएगा. 

चेक करें क्वालिटी 

ऐपल के बॉक्स में चार्जिंग केबल और दूसरी एक्सेसरीज जो मिलती हैं, उनकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. इन पर डिजाइन्ड बाय ऐपल का लेबल होता है. 

एक्सेसरीज करें चेक 

हर iPhone पर एक सीरियल नंबर होता है, जो यूनिक होता है. आप IMEI और सीरियल नंबर को वेरिफाई करके नकली और असली का पता लगा सकते हैं.

सीरियल नंबर से करें चेक 

इसके लिए आपको ऐपल की वेबसाइट पर Check Coverage पेज पर जाना होगा. फिर सीरियल नंबर डालकर आप उस डिवाइस की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 

बहुत आसान है तरीका 

अगर आपका डिवाइस ओरिजनल होगा, तो उसके बारे में आपको तमाम जानकारी मिलेगी. आप फोन की अबाउट सेटिंग में जाकर सीरियल नंबर चेक कर सकते हैं.

मिलेगी फोन की पूरी जानकारी 

इसके अलावा आप किसी डिवाइस की सत्यता सर्विस सेंटर पर जाकर भी चेक करवा सकते हैं. वहां एक्सपर्ट्स आपको इसकी जानकारी दे देंगे. 

सर्विस सेंटर जा सकते हैं