कहीं हैक तो नहीं हुआ है आपका फोन, ऐसे कर सकते हैं पता

16 Aug 2025

Credit: Unsplash

क्या आपके फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है और पिछले कुछ दिनों से फोन ज्यादा डेटा खर्च कर रहा है? इसकी वजह हैकिंग हो सकती है.

जल्द खत्म हो रही है बैटरी 

Credit: Unsplash

दरअसल, हैक हो चुका फोन ज्यादा काम करता है, जिसकी वजह से उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. ऐसा ही कुछ डेटा के साथ भी होता है. 

क्यों होता है ऐसा? 

Credit: Unsplash

चूंकि, मैलवेयर आपके फोन का डेटा हैकर के सर्वर पर भेजता है, इसलिए इसमें एक्स्ट्रा डेटा खर्च होता है, जो आपको एक सिग्नल देता है. 

बाहर भेजता है आपका डेटा 

Credit: Unsplash

अगर आपको ये साइन दिख रहे हैं, तो संभव है कि आपके फोन में कोई स्पाईवेयर या मैलवेयर हो, जो आपका डेटा किसी और को ट्रांसफर कर रहा हो. 

छिपा हो सकता है वायरस 

Credit: Unsplash

इसे पता करने के कुछ आसान तरीके हैं. अगर आपको लग रहा है कि फोन एक्स्ट्रा डेटा और बैटरी इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको उसका सोर्स चेक करना होगा.

पता करना होगा सोर्स 

Credit: Unsplash

यानी कौन-सा ऐप ज्यादा डेटा या ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रहा है. आप फोन की सेटिंग में जाकर इसे चेक कर सकते हैं. 

सेटिंग में मिलेगी जानकारी 

Credit: Unsplash

अगर आपको कोई ऐसा ऐप मिलता है, जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो साफ है कि आपके फोन में कोई मैलवेयर मौजूद है. 

दिख रहा है अनजान ऐप? 

Credit: Unsplash

इसके अलावा आप अपने फोन में ऐप्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं, जिससे पता चलेगा कि कोई अनजान ऐप तो फोन में मौजूद नहीं है. 

चेक करनी होगी ऐप्स की लिस्ट 

Credit: Unsplash

अगर आपके फोन में कोई अनजान ऐप दिख जाए, तो आप स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं या फिर सर्विस सेंटर पर दिखा सकते हैं.

क्या करना चाहिए आपको? 

Credit: Unsplash