क्या आपका फोन टैप हो रहा है? या आपको लगता है कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है. इसका पता बड़ी ही आसानी से लगाया जा सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramआजकल के स्मार्टफोन्स में आपको तमाम सेंसर मिलते हैं, जो किसी भी फीचर के एक्टिव होने पर संकेत देते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा कई दूसरी बातें भी हैं, जिस पर ध्यान देकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.
Pic Credit: urf7i/instagramबैटरी तेजी से खत्म हो रही है? इसकी वजह फोन में मौजूद मालवेयर हो सकता है. या फिर फोन की टैपिंग की वजह से भी बैटरी तेजी से खत्म होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा मोबाइल डेटा का तेजी से खत्म होना भी इसका संकेत है. कई ऐप्स चुपके से काम करते रहते हैं, जिससे बैटरी और डेटा दोनों खत्म होते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स दिख रहे हैं, जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो हो सकता है ये मालवेयर या हैकिंग ऐप्स हों.
Pic Credit: urf7i/instagramफोन हैक या टैप होने पर इसकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. ऐप्स धीरे लोड होते हैं. कई बार फोन के पुराने होने पर भी ऐसा होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramहैकिंग या टैपिंग की स्थिति में आपके फोन पर कुछ अजीब मैसेज दिख सकते हैं. इसमें सिर्फ नंबर या फिर कैरेक्टर्स हो सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआप इन *#21*, *#67#, *#62# कोड्स को भी ट्राई कर सकते हैं. इससे आपकी कॉल फॉर्व्डिंग डिटेल्स सामने आ जाएंगी.
Pic Credit: urf7i/instagramअलग-अलग ब्रांड्स इनमें से अलग अलग कोड पर काम करते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी कॉल फॉर्व्ड तो नहीं की गई है.
Pic Credit: urf7i/instagram