27 Aug 2024
Credit: Pixabay
स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसमें दोस्तों और परिजनों के अलावा बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के मैसेज और फोटो भी होते हैं, जिन्हें लोग सीक्रेट रखते हैं.
Credit: Pixabay
स्मार्टफोन को सीक्रेट रखने के लिए लोग अलग-अलग ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बड़ी ही काम की साबित हो सकती है.
Credit: GettyImages
स्मार्टफोन में अक्सर छेड़खानी आपकी गैर मौजूदगी में होती है. इसलिए आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप देख सकते हैं कि फोन किसने छुआ.
Credit: GettyImages
Play Store पर कई ऐसे ऐप हैं, जो आपको बताते हैं कि आपका स्मार्टफोन किसने छुआ. इसमें ऐप आपको फोटो भी दिखाता है.
credit: GettyImages
WTMP-Who touched my phone? नाम का ऐप Play Store पर है. ऐप के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि यह आपको बताता है कि आपका फोन किसने टच किया.
credit: GettyImages
ये ऐप्लीकेशन मोबाइल फोन मालिक को दिखाता है कि किसने मोबाइल को अनलॉक किया या फिर अनलॉक करने की कोशिश की.
credit: GettyImages
इस मोबाइल ऐप को एक्टिवेट करने के लिए पहले ऐप को ओपेन करना होगा, फिर बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐप को बंद कर दें और फिर फोन लॉक कर दें.
Credit: Pixabay
इस दौरान ऐप अपना काम शुरू कर देता है. इस दौरान अगर फोन को किसी ने हाथ लगाया है या फिर उसे अनलॉक करने की कोशिश की है. उसके बारे में बताता है.
Credit: Pixabay
फोन मालिक की गैर मौजूदगी के दौरान कौन-कौन से मोबाइल ऐप्लीकेशन को एक्सेस किया है, उसकी डिटेल्स भी मिल जाती है.
credit: GettyImages
फोन मालिक की गैर मौजूदगी के दौरान कौन-कौन से मोबाइल ऐप्लीकेशन को एक्सेस किया है, उसकी डिटेल्स भी मिल जाती है.
credit: GettyImages
WTMP-Who touched my phone? द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट्स को आप चाहें तो मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं. इसके बाद इसे भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं.
credit: GettyImages