13 Oct 2024
Credit: AI Image
मोबाइल हमारी लाइफ स्टाइल का जरूरी हिस्सा है. इसकी मदद से हम कभी-भी किसी से बात कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
Credit: AI Image
कई बार जरूरी और सीक्रेट बातें भी करते हैं. उन्हें हम प्राइवेट रखना चाहते हैं. कई बार कुछ लोग मोबाइल में ऐप या अन्य तरीके से वे आपको बातों को सुन लेते हैं.
Credit: AI Image
आज आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि क्या कोई आपकी सीक्रेट बातें सुन रहा है.
Credit: AI Image
मोबाइल डिस्प्ले पर टॉप राइट अगर ग्रीन डॉट या माइक नजर आ रहा है, तो सावधान होने की जरूरत है.
Credit: AI Image
अगर आपके फोन में कॉल, वीडियो या कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं चल रही है और उसके बाद भी माइक का आइकन ऑन है.
Credit: AI Image
ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कोई चोरी-छिपे आपकी सीक्रेट बातों को सुन सकता है. यह माइक का आइकन या ग्रीन डॉट तभी दिखता है, जब कोई माइक एक्सेस करता है.
Credit: AI Image
कई ऐप्स इंस्टॉल होते वक्त माइक आदि का एक्सेस ले लेते हैं. ऐसे में हैकर्स या कोई एक्सपर्ट आपके फोन में ऐप इंस्टॉल करके आपकी सीक्रेट बातों को सुन सकते हैं.
Credit: AI Image
इसे रोकने के लिए जरूरी है कि अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद माइक के परमिशन को चेक करें. यहां संदिग्ध ऐप को फोन से रिमूव कर दें.
Credit: AI Image
हैकर्स या फिर आपके आस पास रहने वाले शख्स आपके मोबाइल को हैक कर या उसमें कोई ऐप इंस्टॉल करके, आपके सीक्रेट्स सुन सकता है. इसलिए मोबाइल पर लॉक लगाकर रखें.
Credit: AI Image