Phone hackITG 1743324142578

चोरी-छिपे कौन सुन रहा है आपकी सीक्रेट कॉल? पता लगाने का ये सबसे सिंपल तरीका

AT SVG latest 1

30 Mar 2025

Credit: AI Image

Phone hack 1ITG 1743324141097

कई कंपनियां फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर देती हैं. ऐसे में यूजर्स बड़ी ही आसानी से बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए, कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे. सामने वाला आपकी बातों को रिकॉर्ड कर सकता है.

कौन कर रहा है रिकॉर्डिंग 

Credit: AI image

Phone hack caseITG 1743324137449

कई बार सामने वाला शख्स आपकी फोन कॉल रिकॉर्डिंग कर लेता है और आपको पता भी नहीं चलता है और आप सीक्रेट्स या कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिन्हें नहीं बोलना चाहिए.  

कई लोग करते हैं रिकॉर्डिंग 

Credit: AI image

Phone hack newsITG 1743324138945

आज आपको कुछ सिंपल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से समझ सकेंगे कि सामने वाला आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं. 

ये है सिंपल तरीका

Credit: AI image

Phone hack 32ITG 1743324134564

फोन कॉल की शुरुआत में कई बार कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में बताया जाता है. फोन कॉल की शुरुआत में सामने से आवाज आती है This Call May Be Recorded यानी आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.

आती है ये आवाज 

Credit: AI image

Phone hack news in IndiaITG 1743324136001

फोन कॉल की शुरुआत में एक लंबी बीप सुनाई देती है, तो यह संकेत हैं कि सामने वाला उस फोन कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है.

कॉल की शुरुआत में दें ध्यान

Credit: AI image

Phone hack 8ITG 1743324131484

फोन कॉल के दौरान यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि उसमें बीप का साउंड आ रहा है या नहीं. फोन के कॉल के दौरान बीच-बीच में अगर बीप की आवाज आती है, तो कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है. 

बीप साउंड पर रखें ध्यान  

Credit: AI image

Phone hack 7ITG 1743324129983

कोई शख्स अगर आपकी बातों को रिकॉर्ड कर लेता है, तो वह उसे भविष्य में आपके खिलाफ यूज़ कर सकता है. ऐसे में वो आपकी इमेज बिगाड़ सकता है.  

क्या हो सकते हैं खतरे?

Credit: AI image

Phone hack 11ITG 1743324128469

फोन कॉल पर कई लोग अपने सीक्रेट्स दूसरों के साथ शेयर करते हैं या फिर गलती से बता देते हैं. ऐसे में सामने वाला शख्स उसकी रिकॉर्डिंग करके उन सीक्रेट्स को लीकर सकता है. 

लीक हो सकते हैं सीक्रेट

Credit: AI image

Phone hack news in IndiaITG 1743324136001

गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं, जो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देते हैं. हम सलाह देते हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग के लिए थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप इंस्टॉल ना करें.

कई ऐप्स भी मौजूद 

Credit: AI image