2 Nov 2024
Credit: Meta AI
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है. इसकी मदद से अपनी किसी करीबी या फिर ऑनलाइन पेमेंट्स आदि करते हैं.
Credit: Meta AI
कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से बात करते हैं और वे चाहते हैं कि ये कन्वर्सेशन सीक्रेट रहे. कई बार हैकर्स या कुछ चालाक लोग फोन हैक कर लेते हैं.
Credit: Meta AI
यहां आज आपको कुछ ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि मोबाइल हैक हुआ या नहीं.
Credit: Meta AI
Android Mobile में माइक और कैमरा ऑन होने पर टॉप राइट पर छोटा ग्रीन डॉट या उनका आइकन नजर आता है.
Credit: Meta AI
Credit: Meta AI
अगर आप फोन में माइक आदि का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसके बावजूद टॉप राइट पर ग्रीन कलर का डॉट दिखाई देता है, तो समझिए कोई चोरी छिपे आपकी बाते सुन रहा है.
Credit: Meta AI
स्मार्टफोन की बैटरी का जल्दी खत्म होना भी हैकिंग का साइन है. हैकिंग के दौरान मोबाइल फोन को एक्स्ट्रा काम करना होता है.
Credit: Meta AI
स्मार्टफोन की परफोर्मेंस अचानक स्लो हो जाती है, तो यह भी एक हैकिंग का साइन है. इस दौरान कई ऐप्स लैग करेंगे. इसके अलावा कुछ ऐप्स फ्रीज और क्रैश भी हो सकते हैं.
Credit: Meta AI
मोबाइल फोन के अंदर अचानक कोई अनजान ऐप्स इंस्टॉल नजर आता है, तो समझिए कि कोई चोरी छिपे आपकी बातों को सुन रहा है.
Credit: Meta AI
मोबाइल फोन में अचानक पॉपअप और Ads आने लगें तो यह भी हैकिंग की निशानी हो सकती है. इन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.
Credit: Meta AI
आपके स्मार्टफोन पर गैर जरूरी या अनचाही कॉल्स आ रही हैं, ये भी हैकिंग का एक साइन है. इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.
Credit: Meta AI