15 Oct 2024
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आप मैसेजिंग से लेकर कॉलिंग तक कर सकते हैं.
क्या आपको लगता है कि कोई और आपके मैसेज पढ़ रहा है? यानी आपके पढ़ने से पहले ही मैसेज रीड मिल रहे हैं. या फिर किसी और ने आपके वॉट्सऐप से मैसेज किया है.
ऐसा वॉट्सऐप के एक फीचर की वजह से हो सकता है. ऐसे में आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि किसी और के पास आपके वॉट्सऐप का एक्सेस तो नहीं है.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
अब आपको Linked Devices के विकल्प पर जाना होगा. यहां आपको उन सभी डिवाइसेस के लिस्ट मिल जाएगी जहां आपका अकाउंट लॉगइन होगा.
अगर आपको इस लिस्ट में कोई अनजान डिवाइस दिख रहा है, तो साफ है कि किसी और के पास आपके वॉट्सऐप का एक्सेस है.
आप यहां से ही उस डिवाइस से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को लॉग-आउट भी कर सकते हैं. इस फीचर को सिक्योर बनाने के लिए कंपनी काम कर रही है.
दरअसल, कंपनी ने इस फीचर को मल्टी डिवाइस लॉगइन के लिए लॉन्च किया था. लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसे में कंपनी इस फीचर के वेरिफिकेशन कोड का फीचर जोड़ने पर काम कर रही है. उस कोड के बिना कोई आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा.