3 Nov 2024
Credit: Getty
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक एज ग्रुप के लोग करते हैं. अपनी प्राइवेसी के लिए कई लोग इस पर लॉक आदि लगाकर रखते हैं.
Credit: Getty
कई यूजर्स चाहते हैं कि उनकी सीक्रेट चैट्स, फोटो और वीडियो आदि कोई देख ना पाएं. हालांकि कुछ ट्रिक्स की मदद से कई लोग आपके WhatsApp का इस्तेमाल अपने डिवाइस में कर सकते हैं.
Credit: Getty
आज आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि कौन चोरी-छिपे आपकी सीक्रेट चैट पढ़ रहा है.
Credit: Getty
WhatsApp के अंदर एक खास फीचर है, जिसे कंपनी ने यूजर्स की सहूलियत के दिया है. ये फीचर Linked Device है. इसकी मदद से यूजर्स को मल्टीपल लॉगइन का फीचर मिलता है.
Credit: Getty
इस फीचर का कई लोग गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से वे किसी के भी WhatsApp अकाउंट को अपनी डिवाइस में एक्सेस कर सकते हैं.
Credit: Getty
WhatsApp हैकिंग या फिर कोई मेरा WhatsApp अकाउंट चला रहा है या नहीं, ये चेक करना बहुत ही आसान है. इसके लिए WhatsApp ओपेन करें.
Credit: Getty
इसके बाद टॉप राइट पर तीन डॉट मिलेंगे, उस पर क्लिक करें. इसके बाद Linked Devices पर क्लिक करें. यहां आप देख सकते हैं कि आपका डिवाइस कहां-कहां लॉगइन है.
Credit: Getty
ये लॉगइन आपके नहीं हैं, तो सबसे पहले इसका स्क्रीनशॉट्स लें, ताकि आप भविष्य में उसकी कंप्लेंट आदि कर सकें. इसके बाद यूजर्स नीचे दिए ऑप्शन पर क्लिक करें.
Credit: Getty
यहां यूजर्स को स्क्रीन पर पॉपअप नजर आएगा. इसमें Log Out और Close का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स ने लॉगइन नहीं किया है, तो उसे Log Out कर दें.
Credit: Getty