सभी एंड्रॉयड फोन में ये है फीचर, मोबाइल हैकिंग पर तुरंत हो जाता है एक्टिवेट 

11 Mar 2025

स्मार्टफोन आजकल बहुत ही जरूरी गैजेट हैं, जिसे हमारे लगभग सभी राज पता होते हैं. इसे हर कोई सुरक्षित रखना चाहता है. 

कई लोगों के पास है फोन

कई यूजर्स के स्मार्टफोन में जरूरी डेटा होता है, जैसे सीक्रेट टैक्स्ट, फोटो, वीडियौ आदि. इनके लीक्स होने पर काफी नुकसान भी हो सकता है.

कई लोगों का जरूरी डेटा

ऐसे में कोई भी शख्स आपका फोन हैक करवा सकता है. इसके बाद उसमें मौजूद जरूरी डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. 

कोई कर सकता है हैक

आपका फोन हैक कर लिया जाए तो हैकर्स आपके सभी सीक्रेट्स को जान सकते हैं और आपकी इमेज खराब कर सकते हैं.

फोन हैकिंग एक बड़ा खतरा

यहां आज आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पहचान सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.

जानते हैं एक खास ट्रिक

Android फोन में एक खास फीचर है, जिसकी मदद से आप हैकिंग आदि भी पता लगा सकते हैं. 

एंड्रॉयड फोन में खास फीचर

अगर आपका फोन कोई हैक करता है या चोरी छिपे बाते सुनता है, तो फोन में एक लाइट ऑन हो जाती है. 

ऑन हो जाएगी लाइट

एंड्रॉयड मोबाइल स्क्रीन पर टॉप राइट ग्रीन डॉट का आइकन नजर आती है, तो अलर्ट हो जाइये.

कहां होती है ये लाइट 

आप माइक या कैमरा नहीं चला रहे हैं, उसके बाद भी आइकन, कैमरा आइकन या ग्रीन डॉट बनकर आ जाता हैं तो समझिए कोई आपके फोन और उसमें मौजूद डेटा खतरे में है.  

कैसे चलेगा पता 

स्मार्टफोन में साइबर हैकिंग को रोकने के लिए जरूरी है कि गैर जरूरी ऐप्स को रिव्यू कर दें. संदिग्ध ऐप नजर आने पर उस ऐप को तुरंत रिमूव कर दें.

हैकिंग ऐसे रोकें