क्या आप किसी का WhatsApp Status चुपके से देखना चाहते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramवॉट्सऐप पर कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं, जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसा ही एक फीचर Read Receipt का है. इसकी मदद से आप चुपके से किसी का भी वॉट्सऐप स्टेटस देख सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Setting में जाना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और फिर आपको Read Receipts का विकल्प नजर जाएगा.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको इसका टॉग्ल ऑफ करना होगा. इसके बाद आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस चेक करेंगे, तो उस पता नहीं चलेगा.
हालांकि, इसका नुकसान भी है. जब कोई आपका स्टेटस देखेगा तो आपको भी इसकी जानकारी नहीं होगी.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसी स्थिति में आप खुद का वॉट्सऐप स्टेटस लगाते वक्त Read Receipt को ऑन कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram