WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. वीडियो कॉलिंग से फोटोज सेंड करने तक इस पर तमाम फीचर्स हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको कुछ ऐसे भी फीचर्स मिलते हैं, जो हिडन ट्रिक्स के काम आते हैं. ऐसे ही एक फीचर की आज हम बात करेंगे.
इस फीचर की मदद से आपको दो सुविधाएं मिलेंगी. एक तो आपके मैसेज सीन करने पर ब्लू टिक मार्क नहीं दिखेगा. दूसरा है आप चुपके से किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे.
अभी तक जब आप किसी का WhatsApp स्टेटस देखते हैं, तो यूजर को इसकी जानकारी हो जाती है. उसके पास सीन डिटेल्स में सभी का नाम आता है.
आप चाहें तो इस लिस्ट से आपका नाम हाइड हो जाएगा. इसके लिए आपको वॉट्सऐप का Read Receipts फीचर ऑफ करना होगा.
वैसे तो ये फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है. आप इसे सेटिंग में जाकर ऑफ कर सकते हैं. ये ऑप्शन आपको प्राइवेसी में मिलेगा.
इसे ऑफ करने के बाद अगर आप किसी यूजर का वॉट्सऐप स्टेटस देखते हैं, तो उसे इसकी जानकारी नहीं होगी. इस तरह से ये फीचर मैसेज रीड करने पर भी काम करता है.
इसे ऑफ करके बाद अगर आप किसी के वॉट्सऐप मैसेज पढ़ते हैं, तो उसे डबल ब्लू टिक मार्क नहीं आएगा. सेंडर को सिर्फ डबल टिक दिखाएगा. हालांकि, ये फीचर ग्रुप में काम नहीं करेगा.
ध्यान दें कि इस फीचर को ऑफ करने बाद अगर कोई आपका वॉट्सऐप स्टेटस देखता है, तो आपको इसकी जानकारी नहीं होगी. ऐसा ही मैसेज के साथ भी है.
अगर आप ये देखना चाहते हैं कि कितने और किन लोगों ने आपका वॉट्सऐप स्टेटस देखा है, तो आपको इस फीचर को वापस ऑन करना होगा.