चुपके से देख सकेंगे दूसरों के WhatsApp Status

किसी को नहीं चलेगा पता 

06 July 2023

Aajtak.in

वॉट्सऐप पर कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं. कंपनी यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स ऐड करती रहती है. हाल में ही कंपनी ने मैसेज एडिट करने का फीचर जोड़ा है. 

WhatsApp के फीचर्स

ऐसे ही कई फीचर प्राइवेसी से जुड़े हुए हैं. जैसे आप अपना लास्ट सीन ऑफ कर सकते हैं. यहां तक की आप अपना ऑनलाइन स्टेटस और DP तक को हाइड कर सकते हैं. 

प्राइवेसी फीचर्स की भरमार 

ऐसे में अगर आप किसी के WhatsApp Status को छिपकर देखना चाहते हैं, तो बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में बदलाव करना होगा. 

चुपके से देख पाएंगे Status

वॉट्सऐप Read Receipts का फीचर ऑफर करती है. इसकी मदद से आप ना सिर्फ वॉट्सऐप स्टेटस को चुपके से देख सकते हैं. बल्कि ब्लू टिक को भी हाइड सकते हैं. 

Blue Tick भी होगा ऑफ

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

करनी होगी सेटिंग

यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको Privacy के ऑप्शन पर जाना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. 

प्राइवेसी पर जाना होगा 

अब आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखेगा. आपको इसे अन-टिक करना होगा. ऐसा करते ही आप किसी के WhatsApp Status को बिना रीड्स की लिस्ट में आए देख सकेंगे. 

अनटिक करें Read Receipts

यानी आप किसी का स्टेटस देख भी लेंगे, तब भी उसकी Seen List में आपका नाम नहीं आएगा. हालांकि, अगर आपका स्टेटस भी कोई देखेगा, तो आपको इसकी जानकारी नहीं होगी. 

क्या होगा फायदा? 

इसके लिए आप स्टेटस लगाते वक्त Read Receipt को ऑन कर सकते हैं. ऐसे में अगर कोई आपका स्टेटस देखता है, तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.

रखें इस बात का ध्यान