05 July 2024
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस पर यूजर्स को कई सारे फीचर मिलते हैं.
ऐसा ही एक फीचर WhatsApp Status है. बहुत से लोग अपनी रोजमर्रा की लाइफ में वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाते हैं.
यूजर्स को बड़ी ही आसानी से पता चल जाता है कि उनका स्टेटस किसने देखा है, लेकिन आप एक ट्रिक का इस्तेमाल इससे बचने के लिए कर सकते हैं.
आप सीक्रेट तरीके से किसी का WhatsApp Status देख सकते हैं. इससे दूसरे यूजर को आपके स्टेटस देखने की जानकारी नहीं होगी.
इसके लिए आपको सिर्फ एक सेटिंग में बदलाव करना होगा. सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा और फिर सेटिंग में जाना होगा.
यहां आपको कई सारे फीचर मिलेंगे, जिसमें से आपको Privacy को चुनना होगा. यहां पर आपको Read Receipts का विकल्प मिलेगा.
इस फीचर को डिसेबल करने के बाद आप किसी के स्टेटस को देखेंगे, तो उसको जानकारी नहीं होगी. स्टेटस ही नहीं मैसेज रीड करने पर भी ब्लू टिक नहीं आएगा.
हालांकि, इस फीचर को डिसेबल करने के बाद आपका भी स्टेटस लगाएंगे, तो नहीं पता चलेगा कि किसने आपका WhatsApp Status देखा और किसने नहीं.
इसके लिए आप Read Receipts के फीचर को ऑन कर सकते हैं. यानी स्टेटस लगाते वक्त इस फीचर को ऑन कर दें.